पश्चिमी जुआं ड्रेन रोड पर छाएगी हरियाली
चेयरपर्सन सरोज राठी ने किया सौंदर्यीकरण कार्य का उद्घाटन
शहर की प्रमुख सड़कों में शामिल पश्चिमी जुआं ड्रेन रोड पर क्लीन एंड ग्रीन ट्रस्ट द्वारा पॉवर हाउस चौक पर नाले पर बने स्लैब के एक पैच को सुंदर रूप दिया गया है। ट्रस्ट द्वारा किए गए इस सौंदर्यीकरण कार्य में लोहे की मजबूत ग्रिल लगाई गई हैं। फूलों के पौधे सजाए गए हैं और प्रदूषण कम करने वाले खास किस्म के पौधों को लगाया गया है। इन पौधों की देखभाल की जिम्मेदारी क्षेत्र के दुकानदारों को सौंपी गई है, ताकि हरियाली लम्बे समय तक बनी रहे।
रविवार को चेयरपर्सन सरोज राठी ने इस सौंदर्यीकरण कार्य का औपचारिक उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि यह पहल शहर के लिए बेहद सराहनीय है और नागरिकों में स्वच्छता व हरियाली के प्रति जागरूकता का संदेश देती है। उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि नगर परिषद द्वारा वेस्ट जुआं ड्रेन रोड पर इसी तरह का विस्तृत प्रोजेक्ट तैयार किया जा रहा है, जिसके तहत पूरे ड्रेन रोड के नाले के स्लैब पर हरियाली विकसित की जाएगी।
इस मौके पर क्लीन एंड ग्रीन ट्रस्ट के सदस्य प्रदीप रेढू, पार्षद राजेश तंवर, पार्षद प्रतिनिधि सिकंदर, मनोनीत पार्षद राजबाला, डाॅ. अजय जैन, पूर्व पार्षद वजीर सिंह राठी, वजीर सिंह दहिया, दीपक गोयल, बंशी खटक, सुभाष शर्मा, अंकित, रजत भी उपस्थित रहे।
