मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

एनसीआर में दिवाली पर 'ग्रीन पटाखों' की अनुमति, तय समय में चला सकेंगे

18 से 20 अक्तूबर तक होगी बिक्री, उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई का प्रावधान
file
Advertisement

एनसीआर में दिवाली पर ग्रीन पटाखे चलाए जा सकेंगे। दिवाली के मौके पर वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के उद्देश्य से सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के तहत गुरुग्राम सहित एनसीआर क्षेत्र में केवल ग्रीन पटाखों (हरित पटाखों) की बिक्री और उपयोग की अनुमति दी गई है। ये पटाखे केवल 18 से 20 अक्तूबर 2025 तक ही बेचे जा सकेंगे और इन्हें निर्धारित समय पर ही चलाया जा सकेगा।

जिलाधीश अजय कुमार ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों के अनुसार केवल नीरी (NEERI) द्वारा प्रमाणित और पीईएसओ से लाइसेंस प्राप्त निर्माताओं द्वारा बनाए गए पटाखे ही बेचे और जलाए जा सकेंगे।

Advertisement

एनसीआर में दिवाली पर तय समय में ही चलेंगे पटाखे

सुप्रीम कोर्ट ने इन पटाखों को जलाने के लिए भी समय सीमा तय की है:

  1. सुबह: 6 बजे से 7 बजे तक
  2. रात: 8 बजे से 10 बजे तक
  3. बिक्री के लिए केवल निर्धारित स्थान

हरित पटाखों की बिक्री केवल उन्हीं स्थानों पर होगी, जिन्हें जिला प्रशासन और पुलिस के परामर्श से चिन्हित किया गया है। इन स्थानों की जानकारी का प्रचार-प्रसार भी किया जाएगा ताकि जनता को स्पष्ट सूचना मिल सके।

निगरानी के लिए टीमें गठित

बिक्री और उपयोग पर निगरानी रखने के लिए जिला और खंड स्तर पर निगरानी टीमें गठित की गई हैं। इनमें राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के प्रतिनिधि, पुलिस अधिकारी और प्रशासन के अन्य प्रतिनिधि शामिल होंगे।

टीम यह सुनिश्चित करेगी कि:

हरित पटाखों की बिक्री केवल उन्हीं विक्रेताओं को करने दी जाएगी, जिनके पास पीईएसओ का वैध लाइसेंस है। अवैध विक्रेताओं के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement
Tags :
NEERIएनसीआरग्रीन पटाखेदिवालीसुप्रीम कोर्ट
Show comments