मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

खंभे में करंट से ग्राफिक्स डिजाइनर की मौत

गुरुग्राम, 10 जुलाई जलभराव के कारण बिजली के खंभे में करंट आने से ग्राफिक डिजाइनर युवक की मौत हो गई। करंट से दो गायों की भी जान चली गई। हादसा सेक्टर-49 में हुआ। जानकारी के अनुसार सेक्टर-49 में बुधवार की रात...
Advertisement

गुरुग्राम, 10 जुलाई

जलभराव के कारण बिजली के खंभे में करंट आने से ग्राफिक डिजाइनर युवक की मौत हो गई। करंट से दो गायों की भी जान चली गई। हादसा सेक्टर-49 में हुआ। जानकारी के अनुसार सेक्टर-49 में बुधवार की रात को साढ़े नौ बजे 25 साल का ग्राफिक डिजाइनर अक्षत जैन जिम करने के बाद अपने घर जा रहा था। जब वह एक बिजली के खंभे के पास से निकला, तो वह करंट की चपेट में आ गया। 25 साल के अक्षत जैन की मौके पर ही मौत हो गई। इसके साथ ही वहां करंट लगने से दो गायों की भी मौत हो गई। आसपास के लोगों ने इस घटना की सूचना बिजली विभाग और पुलिस को दी। मृतक युवक के परिजनों ने पुलिस में बिजली विभाग के खिलाफ शिकायत दी। पुलिस ने बिजली विभाग के खिलाफ लापरवाही का केस दर्ज किया है। बता दें कि पिछले साल भी बरसात के बीच एक पोल के पास बिजली के खुले पड़े तारों से भी ऐसे ही हादसा हुआ था।

Advertisement

Advertisement
Show comments