राज्य तैराकी प्रतियोगिता का भव्य आगाज, झज्जर का रहा दबदबा
बहादुरगढ़, 7 जुलाई (निस)
एचएल सिटी स्थित चैंपियंस एक्वेटिक एकेडमी के स्विमिंग पूल पर सोमवार को 42वीं सब-जूनियर और 52वीं जूनियर राज्य तैराकी प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। उद्घाटन भारत-पाक युद्ध के संग्राम मेडल विजेता महेन्द्र पहलवान और हरियाणा तैराकी संघ के महासचिव अनिल खत्री ने किया। पहले ही दिन झज्जर, गुरुग्राम और रोहतक के तैराकों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कई स्वर्ण पदक अपने नाम किए।
झज्जर के जयवर्धन राव ने बॉयज 200 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक में गोल्ड, सक्षम ने 800 मीटर फ्रीस्टाइल में स्वर्ण पदक जीता। 400 मीटर फ्रीस्टाइल में रोहित लाठर ने गोल्ड और वीर दलाल ने सिल्वर जीता। 50 मीटर बैकस्ट्रोक में भी रोहित ने गोल्ड, विहान ने सिल्वर और नितेश खत्री ने कांस्य पदक जीता।
लड़कियों में रोहतक की हर्षिता ने 800 मीटर फ्रीस्टाइल में गोल्ड, जबकि गुरुग्राम की एलिशा सरोहा, ईवा गुप्ता और आशिमा सिंह ने 400 मीटर फ्रीस्टाइल में क्रमश: गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज जीता। बैकस्ट्रोक में गुरुग्राम की कियाशा नायर ने गोल्ड, फरीदाबाद की ग्रेटा को सिल्वर और जींद की शिवानी को कांस्य मिला। पलवल के देव और रक्षित गोयत को भी कांस्य और सिल्वर पदक मिले। विशिष्ट अतिथि के रूप में आईजी पंकज नैन की धर्मपत्नी मेघा चौधरी ने विजेताओं को मैडल और प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया। महासचिव अनिल खत्री ने बताया कि प्रतियोगिता 12 जुलाई तक चलेगी, जिसमें सीनियर मुकाबले अंतिम दो दिन होंगे। लगभग 1200 तैराक हरियाणा के सभी जिलों से भाग ले रहे हैं। विजेता खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर और फिर अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं के लिए चयनित होंगे।
उन्होंने बताया कि राजस्व मंत्री विपुल गोयल, पंचायत मंत्री कृष्णलाल पंवार और केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह प्रतियोगिता के आगामी दिनों में खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने पहुंचेंगे।