ग्राम प्रहरी अपने एरिया का डेटा एप पर अपलोड करना सुनिश्िचत करें : डीजीपी
गुरुग्राम, 1 दिसंबर (हप्र)
पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने आज मानेसर के सेक्टर 8 स्थित आईकैट संस्थान में गुरुग्राम जिला के समस्त पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की बैठक लेते हुए उन्हें पुलिस की कार्यप्रणाली को बेहतर बनाने संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान डीजीपी ने पुराने पुलिस आयुक्त कार्यालय में तैयार किए गए पुलिस ट्रेनिंग स्कूल का उद्घाटन किया।
उपस्थित ग्राम प्रहरियों को संबोधित करते हुए शत्रुजीत कपूर ने कहा कि वे अपने एरिया का डेटा ग्राम प्रहरी एप पर अपलोड करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि ग्राम प्रहरी नशा बेचने वाले तथा खरीदने वालों की सूची के साथ-साथ अापराधिक गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों की सूची तैयार करें। इसके साथ ही वे अपने आसपास अपराधियों तथा उनके ठिकानों पर नजर रखें। उन्होंने कहा कि महिला सुरक्षा पुलिस विभाग की प्राथमिकता है ऐसे में महिलाओं को सुरक्षित वातावरण देने के लिए छेड़छाड़ वाले हॉटस्पॉट क्षेत्र को चिन्हित करते हुए वहां पर पुलिस की टीमें तैनात करें। साथ ही ग्राम प्रहरी अपने क्षेत्र में बुजुर्गों का हाल-चाल पूछते रहे और जरूर पड़ने पर उनकी मदद करें।
पुलिस महानिदेशक द्वारा गुरुग्राम के सभी पुलिस उपायुक्तों, सहायक पुलिस आयुक्तों, थाना प्रबन्धकों, अपराध शाखाओं के प्रभारियों, पुलिस चौकी के इंचार्जों व पुलिस कार्यालयों की सभी शाखाओं के इंचार्जों के साथ मीटिंग करते हुए उन्होंने कहा कि वह किसी भी मामले की जांच निष्पक्षता से करें।
