डीएलसी सुपवा में स्नातक काउंसलिंग शुरू
650 से अधिक छात्रों ने कराया पंजीकरण
Advertisement
दादा लख्मीचंद राज्य प्रदर्शन एवं दृश्य कला विश्वविद्यालय (डीएलसी सुपवा), रोहतक में सत्र 2025–26 के लिए स्नातक पाठ्यक्रमों की काउंसलिंग शुरू हो गई है। फिल्म एवं टेलीविजन, डिज़ाइन और दृश्य कला संकायों में देशभर से छात्रों ने रचनात्मक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए रुचि दिखाई है। अब तक 650 से अधिक विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया है।
विश्वविद्यालय ने सभी संकायों (स्थापत्य संकाय को छोड़कर) में 15 से 17 जुलाई तक प्रवेश परीक्षाएं आयोजित की थीं। स्थापत्य संकाय (आर्किटेक्चर) में दाखिला राष्ट्रीय अभिरुचि परीक्षण या संयुक्त प्रवेश परीक्षा (स्थापत्य) के स्कोर के आधार पर होगा। स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों की काउंसलिंग 29 जुलाई को होगा।
Advertisement
स्नातक कक्षाओं की शुरुआत 1 अगस्त से होगी, जिसके तहत नवागंतुक विद्यार्थियों के लिए एक सप्ताह का परिचय कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा। कुलपति डॉ. अमित आर्य ने कहा कि डीएलसी सुपवा रचनात्मकता, अनुशासन और सांस्कृतिक मूल्यों से युक्त वैश्विक शिक्षा देने के लिए प्रतिबद्ध है।
Advertisement