ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Governor Bandaroo Dattatreya शिक्षा में नवाचार और टेक्नोलॉजी का समावेश जरूरी : राज्यपाल

अलफ्लाह विश्वविद्यालय में किया नए अस्पताल भवन का उद्घाटन
राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय बृहस्पतिवार को अलफ्लाह विश्वविद्यालय में नए अस्पताल भवन का उद्घाटन करने के बाद विद्यार्थियों को सम्मानित करते हुए। -हप्र
Advertisement

फरीदाबाद, 30 जनवरी (हप्र) :  हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि शिक्षा में नवाचार और टेक्नोलॉजी का समावेश जरूरी है। शिक्षण संस्थान भी चरित्र निर्माण पर फोकस करते हुए विद्यार्थियों में नैतिक मूल्य विकसित करें। राज्यपाल ने बृहस्पतिवार को फरीदाबाद के अलफ्लाह विश्वविद्यालय में नए अस्पताल भवन का उद्घाटन करने के साथ-साथ शिक्षा और खेल के क्षेत्र में अव्वल रहे विद्यार्थियों को ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने संबोधित करते हुए कहा कि इस विश्वविद्यालय में लड़कों से ज्यादा संख्या लड़कियों की है और आज जो सम्मानित हुए विद्यार्थी हैं उनमें भी लड़कियों की संख्या ज़्यादा है। लड़कियों को आगे बढ़ता देख अच्छा लगता है। आज हर क्षेत्र में लड़कियां अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। उन्होंने पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी भाग लेने के लिए विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया।

Advertisement

राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि शिक्षण के क्षेत्र में कोई भी उपाधि प्राप्त करने के उपरांत विद्यार्थी रोजगार प्राप्ति की सोचते हैं लेकिन युवाओं को चाहिए कि वे नौकरी लेने वाले नहीं बल्कि नौकरी देने वाले बनने की दिशा में आगे बढ़ें। उन्होंने कहा कि युवा इनोवेशन, रिसर्च और तकनीक को अपनाकर स्टार्ट-अप शुरू करें। उन्होंने विद्यार्थियों को भी आह्वान किया कि वे शिक्षा पूरी करके कहीं भी जाकर नौकरी करें, पैसा कमायें लेकिन अपने देश, प्रदेश और अपने गांव को न भूलें। उन्होंने कहा कि निरंतर तकनीक व रिसर्च के क्षेत्र में हम आगे बढ़ रहे हैं। ऐसे में विद्यार्थियों को भी नई-नई तकनीक रोबोटिक, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आदि को अपनाते हुए आगे बढ़ना चाहिए। इस अवसर पर चांसलर जव्वाद अहमद सिद्दिकी, वाइस चांसलर भूपेंद्र कौर, रजिस्ट्रार मोहम्मद परवेज सहित कई गणमान्य मौजूद रहे।

 

Advertisement