किसानों, आढ़तियों और व्यापारियों के हितार्थ कार्य कर रही सरकार : गौरव गौतम
खेल मंत्री ने पलवल मार्केट कमेटी के नवनियुक्त चेयरमैन व वाइस चेयरमैन को ग्रहण कराया पदभार
मार्केट कमेटी पलवल के नवनियुक्त चेयरमैन पंकज विरमानी तथा वाइस चेयरमैन मुकेश सिंगला ने सोमवार को पलवल अनाज मंडी में आयोजित कार्यक्रम में कार्यभार संभाल लिया। इस मौके पर प्रदेश के खेल, युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता तथा कानून-विधायी राज्य मंत्री गौरव गौतम ने बतौर मुख्यातिथि शामिल होकर उन्हें पदाभार ग्रहण कराया।
इस अवसर पर खेल मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि राज्य सरकार किसानों, आढ़तियों और व्यापारियों के हितों की रक्षा तथा उन्हें आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि मार्केट कमेटी किसानों और उपभोक्ताओं के बीच एक महत्वपूर्ण सेतु का कार्य करती है और ऐसे में नवनियुक्त चेयरमैन के नेतृत्व में पलवल मंडी में पारदर्शिता, सुविधा विस्तार और बेहतर व्यवस्थाओं को नए आयाम मिलेंगे।
इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष विपिन बैंसला, वरिष्ठ नेता डॉ. हरेन्द्रपाल राणा, जिला परिषद वाइस चेयरमैन उमेश गुदराना, वीरपाल दीक्षित, अमन भाद्वाज, पार्षद पति भक्ति शर्मा के अलावा उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ सहित मार्केट कमेटी के कर्मचारी व व्यापारी वर्ग मौजूद रहे।

