ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

गैंगस्टर व अपराधियों का पक्का इलाज करे सरकार : गर्ग

व्यापारी प्रतिनिधियों की मीटिंग हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व हरियाणा कांन्फेड के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुई। मीटिंग में बजरंग गर्ग ने कहा कि हरियाणा में कानून व्यवस्था का दिवाला पिट चुका है। सरकार...
हिसार में सोमवार को व्यापारी प्रतिनिधियों को संबोधित करते व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग। -हप्र
Advertisement

व्यापारी प्रतिनिधियों की मीटिंग हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व हरियाणा कांन्फेड के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुई। मीटिंग में बजरंग गर्ग ने कहा कि हरियाणा में कानून व्यवस्था का दिवाला पिट चुका है। सरकार व्यापारी, उद्योगपति व आम जनता की जान माल की सुरक्षा करने में विफल सिद्ध हुई है। सरकार प्रदेश में अपराध पर अंकुश लगाने की बजाय झूठे आंकड़े पेश कर रही है। सरकार को आंकड़े पेश करने की गैंगस्टर व अपराधियों का पक्का इलाज करना चाहिए।

बजरंग गर्ग ने कहा कि हरियाणा में गैंगस्टर लूटपाट, हत्या, फिरौती व फायरिंग करके सरकार की सुरक्षा की पोल खोल रहे हैं। जींद में सरपंच की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जींद जिले में 9 हत्याएं पहले भी हो चुकी है। गुरुग्राम में 7 साल के बच्चे का अपहरण करके हत्या कर दी गई। रेवाड़ी में महिला की हत्या करके गहने लूट कर ले गए। बादली में संदीप की दिन दिहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। इसी प्रकार हिसार में पारस कुकरेजा की हत्या करना व नारनौंद में प्रिसिंपल कि हत्या कर दी गई। हरियाणा में अपराधियों द्वारा रोज फायरिंग कर फिरौती मांगने की घटना आम बात हो गई है।

Advertisement

Advertisement