मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

गुरुग्राम में किश्तियों के लाइसेंस देना शुरू करे सरकार

कांग्रेस के जिलाध्यक्ष (शहरी) पंकज डावर ने गुड़गांव में भारी जलभराव को लेकर सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि कैब की तर्ज पर अब सरकार को किश्तियों के भी लाइसेंस देने शुरू करने चाहिए। क्योंकि जलभराव से मुक्ति दिलाना...
गुरुग्राम में मंगलवार को बारिश के जमा हुए पानी में नाव चलाते कांग्रेस के जिला शहर अध्यक्ष पंकज डावर। -हप्र
Advertisement

कांग्रेस के जिलाध्यक्ष (शहरी) पंकज डावर ने गुड़गांव में भारी जलभराव को लेकर सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि कैब की तर्ज पर अब सरकार को किश्तियों के भी लाइसेंस देने शुरू करने चाहिए। क्योंकि जलभराव से मुक्ति दिलाना सरकार के बस की बात रही नहीं। लाख दावों के बाद भी यहां बरसात में जलभराव होना, जाम होना लाजिमी हो गया है।

सोमवार दोपहर बाद हुई बरसात से हुए जलभराव और फिर कई किलोमीटर तक लगे जाम में फंसे वाहनों को लेकर पंकज डावर ने कहा कि ये सब लोग बिना किसी कुसूर के दिक्कतें झेलते रहे। जाम में घंटों तक फंसे रहे। लोगों की सांसें अटकीं रही। एक तरफ घर वाले परेशान तो दूसरी तरफ जाम में गाड़ियों, बाइक पर फंसे लोग परेशान। दूसरे राज्यों, विदेशों से आकर गुरुग्राम में रह रहे लोगों ने ऐसे गुरुग्राम की कभी कल्पना नहीं की होगी। अगर की जाती तो वे इस तरफ मुंह भी नहीं करते।

Advertisement

पंकज डावर ने कहा कि सरकार को भारी-भरकम राजस्व देकर खजाना भरने वाले लोगों को सरकार क्यों नहीं अच्छा माहौल दे पा रही है। क्यों नहीं जलरहित शहर दे पा रही है। क्यों नहीं स्वच्छ शहर दे पा रही है। क्यों नहीं पर्याप्त सुविधाएं दे पा रही है। नगर निगम भ्रष्टाचार का अड्डा बना हुआ है। दावे खूब किए जाते हैं, मगर काम के नाम पर नगर निगम नकारा साबित हो रहा है।

Advertisement
Show comments