चंडीगढ़ के मुद्दे पर सरकार जल्द बुलाए विशेष सत्र : हुड्डा
वोट चोरी के खिलाफ 14 दिसंबर की दिल्ली रैली को लेकर कांग्रेसियों ने कसी कमर
कांग्रेस द्वारा वोट चोरी के खिलाफ 14 दिसंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में प्रस्तावित रैली को लेकर कमर कस ली है। शुक्रवार को हरियाणा कांग्रेस की सोनीपत में आयोजित बैठक में 14 दिसंबर की रैली को कामयाब करने और व्यवस्थाएं बनाने के लिए सोनीपत के अलावा पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र और जींद जिले से आए नेताओं और कार्यकर्ताओं को ड्यूटी तय की गई।
बैठक में प्रदेश प्रभारी बीके हरीप्रसाद, पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा प्रदेश अध्यक्ष राव नरेंद्र, पार्टी सहप्रभारी जीतेंद्र बघेल, सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा, सांसद सतपाल ब्रह्मचारी, पांचों जिलों के विधायक, पूर्व विधायक, पूर्व सांसद, सभी ग्रामीण व शहरी प्रधान, पूर्व प्रधान, कांग्रेस पार्टी के सभी फं्रटल संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे।
इसके उपरांत पत्रकारों से बातचीत में भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कहा कि चंडीगढ़ के मुद्दे पर प्रदेश सरकार को जल्द विधानसभा का विशेष सत्र बुलाना चाहिए, क्योंकि चंडीगढ़ और एसवाईएल को लेकर स्पष्ट है कि भाजपा सरकार हरियाणा के हकों की रक्षा करने में पूरी तरह नाकाम साबित हुई है। इससे हरियाणा के हितों का नुक्सान हो रहा है। यह सरकार न तो नयी विधानसभा के लिए जमीन ले पा रही है और न ही एसवाईएल का पानी। चंडीगढ़ को लेकर भाजपा की नीति ढुलमुल है। वहीं, सुप्रीम कोर्ट के स्पष्ट आदेश के बावजूद भाजपा हरियाणा को उसका हक का पानी नहीं दिला पाई है।
उन्होंने कहा कि खुद केंद्र सरकार स्पष्ट नहीं कर पा रही कि दोनों राज्यों की साझा राजधानी रहेगी या पूरी तरह केंद्र शासित प्रदेश बन जाएगा। इन तमाम मुद्दों पर हरियाणा के हित के लिए विधानसभा के भीतर चर्चा होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि दिल्ली में 14 दिसंबर को होने वाली कांग्रेस की रैली को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। पार्टी के तमाम बड़े नेता रैली में पहुंचेंगे और वोट चोरी के मुद्दे पर अपनी बात जनता के सामने रखेंगे। हरियाणा में भाजपा ने वोटों में धांधली करके सरकार बनाई है। राहुल गांधी ने बाकायदा इसके सबूत पेश किए हैं। यह भी सभी ने देखा कि कैसे वोटिंग के बाद हर दिन वोट की प्रतिशत बढ़ती रही। लेकिन आज तक चुनाव आयोग इस बात का जवाब नहीं दे पाया कि लगातार तीन दिनों तक अपने आप वोट कैसे बढ़ रही थीं?

