छोटे व मध्यम उद्योग लगाने के लिए विशेष सुविधा दें सरकार : गर्ग
व्यापारी प्रतिनिधियों का सम्मेलन आजाद नगर हिसार में हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व हरियाणा कांन्फेड के पूर्व चेयरमेन बजरंग गर्ग के अध्यक्षता में हुआ। इस सम्मेलन में व्यापारियों ने अनेकों समस्याओं पर विचार किया गया। छोटे व...
व्यापारी प्रतिनिधियों का सम्मेलन आजाद नगर हिसार में हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व हरियाणा कांन्फेड के पूर्व चेयरमेन बजरंग गर्ग के अध्यक्षता में हुआ। इस सम्मेलन में व्यापारियों ने अनेकों समस्याओं पर विचार किया गया।
छोटे व मध्यम उद्योग बढ़ाने के लिये विसेष पैकेज जरूरी: गर्ग
बजरंग गर्ग ने उपस्थित व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि आजाद नगर में हजारों व्यापारी व्यापार कर रहे हैं। आजाद नगर में बहुत बड़ी आबादी है मगर आजाद नगर में अभी भी सड़क, सीवरेज व स्ट्रीट लाइटों की पूरी व्यवस्था तक नहीं है। सरकार को आजाद नगर के विकास के लिए विशेष पैकेज देना चाहिए ताकि आजाद नगर में रुके हुए विकास कार्यों को पूरा करवाया जा सकें।
'आजादनगर में सुविधाओं की दरकार'
बजरंग गर्ग ने कहा कि सरकार को हिसार में आजाद नगर रोड पर इंडस्ट्रीज लगाने के लिए विशेष सुविधा देनी चाहिए। हरियाणा में पहले भारी संख्या में छोटे व मध्यम उद्योग लगे हुए थे मगर सरकार की तरफ से ध्यान ना देने के कारण प्रदेश में छोटे व मध्यम उद्योग भारी संख्या में बंद हो गई है जबकि हरियाणा में हैंडलूम, नमकीन, बेकरी, कूलर, पंखे, साबुन, तेल, पींलग, निवार, दाल, आयल, ग्वार गम उद्योग भारी संख्या में लगे हुए थे।
हरियाण में उद्योग बंद होने से लाखों लोग बेरोजगार हो गऐ हैं। सरकार को छोटे व मध्यम उद्योग लगाने के लिए व्यापारियों को विशेष सुविधा देनी चाहिए ताकि हरियाणा तेजी से पहले से ज्यादा तरक्की कर सकें। हरियाणा में व्यापार व उद्योगों को बढ़ावा देने से लाखों बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा। जिससे काफी हद तक बेरोजगारी कम होगी।
बजरंग गर्ग ने कहा कि सरकार को अपराधियों को पकड़ कर जेलों में भेजकर उनका पक्का इलाज करना चाहिए ताकि हरियाणा में अमन शांति बनी रहे।
अग्रोहा-फतेहाबाद-सिरसा रेलवे लाइन का काम तुरंत शुरू हो : बजरंग गर्ग

