स्पेशल गिरदावरी करवाकर किसानों को वन टाइम मुआवजा दे सरकार
पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल झज्जर ने मंगलवार को जलभराव वाले इलाकों का दौरा किया और जलनिकासी व्यवस्था और अन्य हालात का जायजा लिया। उनके साथ विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे। उन्हें उचित कार्रवाई के आदेश दिए। गांव लीलाहेड़ी, बिराेहड़, अकेहड़ी मदनपुर, लडायण सहित विभिन्न गांवों में जलभराव है और वहां बर्बाद फसलों का जायजा लेते हुये गीता भुक्कल ने कहा कि कुछ किसानों ने क्षतिपूर्ति पोर्टल पर अपनी बर्बाद फसलों का ब्यौरा डाल दिया है। उन्होंने कहा कि उन्हें यकीन नहीं है कि क्षतिपूर्ति पोर्टल पर ब्योरा डालने के बावजूद भी किसानों को उनके नुकसान की भरपाई हो जाएगी। क्योंकि पहले भी इस क्षेत्र के किसानों ने क्षति पोर्टल पर अपनी बर्बाद फसलों के नुकसान का ब्यौरा डाला था, लेकिन उन्हें मुआवजा आज तक नहीं मिला। इसलिए सरकार को चाहिए कि क्षतिपूर्ति पोर्टल की बजाय बर्बाद हुई फसलों की स्पेशल गिरदावरी करवाकर किसानों के नुकसान की वनटाईम भरपाई करे। यदि ऐसा नहीं हुआ तो इस क्षेत्र का अन्नदाता पूरी तरह से बर्बाद हो जाएगा। उन्होंने खराब और बर्बाद हुई फसलोंं के लिए सरकार से किसानों के लिए पचास हजार रूपए प्रति एकड़ मुआवजा दिए जाने की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि वह चाहेंगी कि जिन गांवों मेें सरकार ने पम्प सैट लगवाए थे वह फाल्ट के चलते काम नहीं कर पाए, उनकी जांच भी होनी चाहिए। सरकार को पानी निकासी का पुख्ता इंतजाम करना चाहिए।