मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

किसानों को सरकार 50 हजार रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से दे मुआवजा

बाढ़ से नुकसान, जजपा ने सौंपा ज्ञापन
फरीदाबाद में जजपा के जिलाध्यक्ष प्रदीप चौधरी व प्रदेश सचिव प्रेम सिंह नखड़ जिला राजस्व अधिकारी विकास कुमार को ज्ञापन सौंपते हुए। -हप्र
Advertisement

जिले में बाढ़ से हुए नुकसान के मुआवजे की मांग को लेकर जननायक जनता पार्टी (जजपा) ने बृहस्पतिवार सुबह जिला अध्यक्ष प्रदीप चौधरी के नेतृत्व में जिला राजस्व अधिकारी विकास कुमार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा कि लगातार वर्षा के कारण पूरे प्रदेश सहित जिला फरीदाबाद में भी कई जगहों पर बाढ़ आ गई है। विशेष रूप से फरीदाबाद जिले के तिगांव ब्लाक व बल्लबगढ़ ब्लाक के यमुना के साथ लगते गांव में यमुना नदी में बाढ़ आने पर काफी किसानों की फसल, पशुधन, मकान व व्यवसायिक प्रतिष्ठान प्रभावित हुए हैं तथा भारी नुकसान हुआ है। खेतों में जलभराव होने से फसलों का भारी नुकसान हो गया है तथा पशुओं के लिए चारे की भी कमी हो गई है। खेतों में लगे ट्यूबवेल खराब हो गए हैं तथा ट्यूबवेल पर लगी इलेक्ट्रिक मोटर व डीजल इंजन पानी में डूब गए हैं जिससे इलेक्ट्रिक मोटर व डीजल इंजिन भी खराब हो गए हैं। जिलाध्यक्ष प्रदीप चौधरी व प्रदेश सचिव प्रेम सिंह धनखड़ ने कहा कि किसानों को नुकसान की भरपाई के लिए प्रति एकड़ 50 हजार रुपये मुआवजा दिया जाएं तथा खेतिहर मजदूरों को भी उचित मुआवजा दिया जाए। किसानों को प्रति एकड़ 30 हजार रुपये मुआवजा दिया जाए। मृतकों के वारिशों को 20 लाख रुपये साथ ही प्रति ट्यूबवेल 2 लाख रुपये मुआवजा दिया जाए। जिला राजस्व अधिकारी विकास ने जेजेपी के कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया कि वह उनके मांग पत्र को सरकार तक पहुंचाने का काम करेंगे और जल्द ही मांगों को पूरा करने की भी कोशिश करेंगे। ज्ञापन देने वालों में जिला अध्यक्ष प्रदीप चौधरी के अलावा तेजपाल डागर, प्रेम धनकड़, नाहर सिंह चौहान, कुलदीप मलिक, सुदेश ग्रोवर, अनिल खुटेला, नरेंद्र फौजी, देवेंद्र बैरागी, परविंदर सिंह, रवि शर्मा, बोनी ठाकुर, संजीव चौधरी, गजेंद्र भड़ाना, राजेश डागर, रणजीत, दरियाव टांग, परविंदर कौशिक, सरवन त्यागी, पवन नरवत, दिनेश नम्बरदार, सुखबीर सरपंच, प्रदीप दायलपुर, हरबीर बांकुरा, गौरव बांकुरा मौजूद रहे।

 

Advertisement

Advertisement
Show comments