खराब फसलों की गिरदावरी करवाकर जल्द मुआवजा दे सरकार : चंद्रप्रकाश
बरसात से जलभराव की समस्या से जूझ रहे आदमपुर हलके के विभिन्न गांवों का विधायक चंद्रप्रकाश ने दौरा किया। उन्होंने गांव सीसवाल, आदमपुर, लाडवी, महलसरा व कोहली में पहुंचकर ग्रामीणों से मुलाकात की और उनका कुशलक्षेम जाना। चंद्रप्रकाश ने मौके पर अधिकारियों को बुलाकर तहसीलदार रामनिवास भादू, एक्सईएन, एसडीओ व जेई से बातचीत की और जल निकासी के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए। साथ ही खेतों से पानी की निकासी की व्यवस्था का जायजा भी लिया। बारिश से प्रभावित फसलों की गिरदावरी करवाकर किसानों को उचित मुआवजा देने की उन्होंने मांग की। उसके साथ कई वरिष्ठ कांग्रेसी नेता, कार्यकर्ता व काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
किसानों ने विधायक चंद्रप्रकाश को बताया कि लगातार हो रही बारिश से ज्वार, बाजरा, मक्का, कपास, ग्वार व मूंग की फसल काफी प्रभावित हुई है। चंद्रप्रकाश ने आश्वस्त किया कि इस समस्या के समाधान के लिए भरपूर प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि किसान पहले ही महंगाई की मार झेल रहे हैं। उन्हें न तो समय पर सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी मिल रहा है और न ही सुचारू बिजली आपूर्ति। इतना ही नहीं खाद व बीज खरीदने के लिए भी किसानों को मशक्कत करनी पड़ रही है। सरकार को चाहिए कि वह किसानों को समय पर बिजली, पानी, खाद व बीज की व्यवस्था करवाए। साथ ही फसलों की उचित मूल्य पर खरीद की पुख्ता व्यवस्था की जाए। चंद्रप्रकाश ने कहा कि भाजपा सरकार किसान हितैषी होने का दावा तो करती है लेकिन गांवों का दौरा किया जाए तो असलियत सामने आ जाती है। उन्हाेंने सरकार से तुरंत गिरदावरी करवाकर किसानों को मुआवजा देने की मांग की।