धोबी घाट से पुरानी तहसील तक फ्लाईओवर बनाए सरकार : पंकज डावर
डावर ने बताया कि राजीव चौक (अलवर रोड) से रेलवे स्टेशन, राजेंद्र पार्क, नजफगढ़ और सेक्टर-9 की ओर रोजाना एक लाख से अधिक वाहन आते-जाते हैं। इस मार्ग पर विशेष रूप से धोबी घाट से पुलिस कमिश्नर कार्यालय और पुरानी तहसील तक का हिस्सा जाम से सबसे अधिक प्रभावित रहता है।
श्री सिद्धेश्वर मंदिर चौक से शिवमूर्ति तक वाहनों की गति बहुत धीमी रहती है, जिससे लोगों का समय और ईंधन व्यर्थ होता है तथा प्रदूषण बढ़ता है। उन्होंने कहा कि सोहना अड्डा से शिवमूर्ति तक सड़क के दोनों ओर दुकानों के कारण खरीदारी भी मुश्किल हो जाती है और लगातार हॉर्न बजने से ध्वनि प्रदूषण बना रहता है।
डावर ने कहा कि रोहतक शहर की तर्ज पर यहां भी फ्लाईओवर बनाया जाए, ताकि सीधे जाने वाले वाहन ऊपर से गुजरें और बाजार या कॉलोनियों में जाने वाले नीचे की सड़क का उपयोग करें। पंकज डावर ने कहा कि सदर बाजार के पास बनी मल्टीलेवल पार्किंग को भी जल्द शुरू किया जाए, ताकि बाजार में जाम कम हो। डावर ने कहा कि महावीर चौक पर अंडरपास और फुटओवर ब्रिज बेवजह बना ए गए हैं। इसका कोई यात्री उपयोग नहीं करता।