Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

धोबी घाट से पुरानी तहसील तक फ्लाईओवर बनाए सरकार : पंकज डावर

कांग्रेस जिला अध्यक्ष (शहरी) पंकज डावर ने कहा कि गुरुग्राम में जाम की समस्या आम हो चुकी है, लेकिन सबसे अधिक परेशानी ओल्ड रेलवे रोड पर होती है, जहां सुबह से देर रात तक वाहनों की लंबी कतारें लगी रहती...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement
कांग्रेस जिला अध्यक्ष (शहरी) पंकज डावर ने कहा कि गुरुग्राम में जाम की समस्या आम हो चुकी है, लेकिन सबसे अधिक परेशानी ओल्ड रेलवे रोड पर होती है, जहां सुबह से देर रात तक वाहनों की लंबी कतारें लगी रहती हैं। उन्होंने सरकार से मांग की कि धोबी घाट से पुरानी तहसील तक फ्लाईओवर का निर्माण किया जाए, जिससे लाखों लोगों को जाम से राहत मिल सके।

डावर ने बताया कि राजीव चौक (अलवर रोड) से रेलवे स्टेशन, राजेंद्र पार्क, नजफगढ़ और सेक्टर-9 की ओर रोजाना एक लाख से अधिक वाहन आते-जाते हैं। इस मार्ग पर विशेष रूप से धोबी घाट से पुलिस कमिश्नर कार्यालय और पुरानी तहसील तक का हिस्सा जाम से सबसे अधिक प्रभावित रहता है।

Advertisement

श्री सिद्धेश्वर मंदिर चौक से शिवमूर्ति तक वाहनों की गति बहुत धीमी रहती है, जिससे लोगों का समय और ईंधन व्यर्थ होता है तथा प्रदूषण बढ़ता है। उन्होंने कहा कि सोहना अड्डा से शिवमूर्ति तक सड़क के दोनों ओर दुकानों के कारण खरीदारी भी मुश्किल हो जाती है और लगातार हॉर्न बजने से ध्वनि प्रदूषण बना रहता है।

Advertisement

डावर ने कहा कि रोहतक शहर की तर्ज पर यहां भी फ्लाईओवर बनाया जाए, ताकि सीधे जाने वाले वाहन ऊपर से गुजरें और बाजार या कॉलोनियों में जाने वाले नीचे की सड़क का उपयोग करें। पंकज डावर ने कहा कि सदर बाजार के पास बनी मल्टीलेवल पार्किंग को भी जल्द शुरू किया जाए, ताकि बाजार में जाम कम हो। डावर ने कहा कि महावीर चौक पर अंडरपास और फुटओवर ब्रिज बेवजह बना ए गए हैं। इसका कोई यात्री उपयोग नहीं करता।

Advertisement
×