मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

मिड-डे मील वर्कर यूनियन की मांगों को माने सरकार : आफताब अहमद

मिड-डे मील वर्कर यूनियन की महिलाओं ने रविवार को नूंह के विधायक आफताब अहमद को ज्ञापन सौंपते हुए अपनी मांगों के समाधान की मांग की। यूनियन ने सरकार पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहा कि यदि जल्द कदम नहीं...
नूंह में विधायक आफताब अहमद को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपते मिड-डे मील वर्कर यूनियन के सदस्य। -हप्र
Advertisement

मिड-डे मील वर्कर यूनियन की महिलाओं ने रविवार को नूंह के विधायक आफताब अहमद को ज्ञापन सौंपते हुए अपनी मांगों के समाधान की मांग की। यूनियन ने सरकार पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहा कि यदि जल्द कदम नहीं उठाए गए, तो आंदोलन तेज किया जाएगा।

यूनियन प्रतिनिधियों ने विधायक से अपील की कि वे उनकी आवाज विधानसभा में उठाएं ताकि सरकार को उनकी समस्याओं की गंभीरता समझ में आए। विधायक आफताब अहमद ने उन्हें पूर्ण समर्थन देते हुए आश्वस्त किया कि उनकी मांगों को प्रदेश सरकार के समक्ष मजबूती से रखा जाएगा। यूनियन की जिला प्रधान ने बताया कि उनकी प्रमुख मांगों में 26 हजार रुपये वेतन, मानदेय का सीधा बैंक खातों में भुगतान, वर्दी भत्ता, दुर्घटना की स्थिति में मुआवजा और स्कूलों के विलय पर रोक शामिल हैं। उन्होंने कहा कि सरकार स्कूलों को मर्ज कर रही है, जिससे मिड-डे मील वर्करों की रोज़ी-रोटी पर संकट मंडरा रहा है। वर्कर यूनियन ने ऐलान किया कि 3 अगस्त को सोनीपत में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और हरियाणा सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया जाएगा। साथ ही, शिक्षा मंत्री के पानीपत स्थित निवास पर भी विरोध किया जाएगा।

Advertisement

Advertisement