मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

एक अक्तूबर से होगी बाजरे की सरकारी खरीद

इस बार सरकार दादरी जिले की मंडियों में एक अक्तूबर से बाजरे की सरकारी खरीद शुरू करेगी। वहीं भावांतर भरपाई योजना के तहत किसानों के खातों में सीधा पैसा आएगा। बाजरा खरीद को लेकर मार्केट कमेटी द्वारा पुख्ता इंतजामों की...
चरखी दादरी की अनाज मंडी में शनिवार को लगी बाजरा की ढेरियां। -हप्र
Advertisement
इस बार सरकार दादरी जिले की मंडियों में एक अक्तूबर से बाजरे की सरकारी खरीद शुरू करेगी। वहीं भावांतर भरपाई योजना के तहत किसानों के खातों में सीधा पैसा आएगा। बाजरा खरीद को लेकर मार्केट कमेटी द्वारा पुख्ता इंतजामों की बात की गई है। इस बार कपास की सरकारी खरीद को लेकर आढ़ती व किसान असमंजस में हैं। आढ़तियों को जानकारी नहीं कि कपास की खरीद कब और कैसे होगी।

किसान कार्यालयों के चक्कर काट रहे हैं। मंडियों में बाजरा व कपास की आवक शुरू हो चुकी है। धान की आवक अब तक शुरू नहीं हुई है। असामान्य बारिश और कीटों के प्रभाव से कपास की गुणवत्ता प्रभावित होने से एमएसपी पर खरीद खतरे में बताई जा रही है। आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान मोहन मकड़ानिया ने कहा कि बाजरा खरीद नहीं होने से वे परेशान हैं। किसान फसल डालकर चला जाता है, बारिश होती है तो उनको ही नुकसान होगा। कपास की एमएसपी खरीद भी खतरे में है।

Advertisement

इस बारे मार्केट कमेटी के सचिव विजय कुमार ने बताया कि बाजरा की सरकारी खरीद एक अक्तूबर से शुरू होगी। खरीद के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। कपास की खरीद सीसीआई द्वारा की जाएगी। हालांकि इस बार बाजरा व कपास की क्वालिटी अच्छी नहीं है। सरकार के आदेशों अनुसार खरीद होगी। वहीं धान की एमएसपी रेट की खरीद के लिए कोई आदेश नहीं आया है।

 

 

Advertisement
Show comments