अंत्योदय की भावना से काम कर रही सरकार : किरण चौधरी
भिवानी, 7 जुलाई (हप्र)राज्यसभा सदस्य किरण चौधरी ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार अंत्योदय की भावना से हर वर्ग के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। पात्र लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ घर बैठे मिल रहा है और युवाओं को पारदर्शी व्यवस्था के तहत बिना पर्ची-बिना खर्ची नौकरियां मिल रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत तेज़ गति से विकास कर रहा है और अब विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है।
सोमवार को अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान किरण चौधरी ने चैनपुरा, आसलवास दुबिधा, आसलवास महरेटा, लहलाना, भानगढ़, भाखड़ा, हरीपुर, गोलपुरा और गोलागढ़ गांवों का दौरा किया। ग्रामीणों ने पारंपरिक पगड़ी पहनाकर उनका स्वागत किया। उन्होंने मौके पर ही ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए।
इस दौरान उन्होंने लगभग तीन करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। चैनपुरा में 32 लाख, आसलवास दुबिधा में 79 लाख, महरेटा में 1.60 करोड़, भानगढ़ में 17-17 लाख, गोलपुरा में 1.54 करोड़ और गोलागढ़ में 32 लाख रुपये की लागत से विभिन्न कार्यों की शुरुआत हुई। उन्होंने अधिकारियों से निर्माण कार्यों में गुणवत्ता बनाए रखने और गांवों में पेयजल की समस्या न होने देने के निर्देश दिए। साथ ही जल संरक्षण और अधिक पौधारोपण का आह्वान किया।