मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

मनीषा हत्याकांड की जांच को लेकर सरकार गंभीर : रेनू भाटिया

सीएम नायब सैनी ने परिजनों की मांग पर मामला सीबीआई को सौंपा   राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने कहा कि मनीषा की मौत के मामले की जांच के प्रति प्रदेश सरकार गंभीर है। मुख्यमंत्री नायब सिंह...
भिवानी में बुधवार को पत्रकारों से बातचीत करतीं राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया। -हप्र
Advertisement

सीएम नायब सैनी ने परिजनों की मांग पर मामला सीबीआई को सौंपा

 

Advertisement

राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने कहा कि मनीषा की मौत के मामले की जांच के प्रति प्रदेश सरकार गंभीर है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने परिजनों की मांग को स्वीकार करते हुए इस मामले की जांच सीबीआई से करवाने का निर्णय लिया है। सरकार के साथ- साथ राज्य महिला आयोग मनीषा के परिवार के साथ खड़ा है। रेनू भाटिया बुधवार को ढिगावां के रेस्ट हाउस में पत्रकारों से बातचीत कर रही थीं।

इस दौरान ढाणी लक्ष्मण के सरपंच जयसिंह और पूर्व सरपंच महावीर भी मौजूद रहे। रेनू भाटिया ने कहा कि परिवार की मांग पर सीबीआई जांच करवाने के अलावा मृतका का एम्स में पुन: पोस्टमार्टम करवाने की मांग स्वीकार कर ली है। उन्होंने कहा कि वे मुख्यमंत्री के कहने से ही ढिगावां पहुंची हैं ताकि पीड़ित परिवार से मुलाकात कर सके और उनका दुखदर्द साझा कर सकें।

उन्होंने कहा कि मनीषा के परिवार के सदस्यों को संतुष्ट कराना प्रशासन और सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने लोगों से बेटी के इस मामले में राजनीति नहीं करने की अपील भी की है।

पत्रकारों से बातचीत करते हुए रेनू भाटिया ने मनीषा की मौत की घटना को बहुत ही दर्दनाक बताया और परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। इस मामले को लेकर सरकार और प्रशासन पूरी तत्परता से जांच का कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि परिवार के लोगों से आग्रह है कि वे मृतका बेटी को सम्मान के साथ अंतिम विदाई देने का काम करें ताकि बेटी की आत्मा को शांति मिल सके।

इस मौके पर भाजपा नेता जवाहर सैनी, डीएसपी संजीव कुमार, शंकर धूपड़, विजय शेखावत, आरती शर्मा, सरपंच जय सिंह, पूर्व सरपंच महावीर, मास्टर नरेश, सुनील शर्मा, सुनील सिरसी, रोहतास आर्य, डॉ. सुमन सहित अनेक अधिकारी उपस्थित थे।

Advertisement