आदमपुर के विकास के लिए सरकार प्रयासरत : कुलदीप बिश्नोई
आदमपुर हलके के विकास में प्रदेश की नायब सरकार कोई कमी नहीं छोड़ रही है और हलके के विकास के लिए हरियाणा सरकार पूर्ण रूप से प्रयासरत है। यह बात पूर्व सांसद एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता कुलदीप बिश्नोई आदमपुर हलके में अपने दौरे के दौरान कही। वे आदमपुर हलके में लोगों से मिले और विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए। कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पूरे प्रदेश में समान रूप से विकास कार्य करवाकर प्रदेश को प्रगति पथ पर अग्रसर कर रहे हैं। भाजपा सरकार की जन हितैषी नीतियों से आज प्रदेश का जन-जन खुश है। विशेष रूप से प्रदेश के युवाओं को बिना पर्ची-बिना खर्ची के सरकारी नौकरी देकर गरीब से गरीब घर के बच्चों को भी भाजपा सरकार ने उनकी योग्यता के आधार पर सरकारी नौकरी दी है। आज युवा गांवों में लाइब्रेरी में तैयारी करके मेहनत करते हैं और उन्हें उनकी मेहनत एवं योग्यता के चलते ही सरकारी नौकरी मिलती है जबकि पहले की सरकारों में खर्ची और पर्ची दोनों ही चलते थे। कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि आदमपुर हलका उनका परिवार है और वे कभी भी खुद को अपने परिवार से दूर नहीं समझते। आप लोगों के बीच में जो प्यार और सम्मान मिलता है वह कहीं नहीं मिलता। यह पीढिय़ों का रिश्ता है जो पीढ़ियों तक ही चलेगा। उन्होंने आमदपुर में हो रहे विकास कार्यों पर चर्चा की और बताया कि आदमपुर मंडी में विकास की रफ्तार को कम नहीं होने दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि आदमपुर बाईपास रोड का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। एक करोड़, 53 लाख की लागत से ये निर्माण कार्य जल्द ही यह पूरा होने वाला है। आदमपुर बस स्टैंड से लेकर गोपीराम धर्मशाला से लेकर 1 नंबर कोठी तक करीब 74 लाख रुपया की लागत से सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। इसी तरह क्रान्ति चौक से लेकर फाटक 63 लाख रुपए की लागत से बनने वाले रोड की मंजूरी मिल चुकी है। जल्द ही ये काम भी शुरू हो चुका है। इसके अतिरिक्त पूरे आदमपुर हलके में करीब 100 करोड़ रुपए से सड़क निर्माण कार्य पूरे किए जाएंगे। इस राशि की मंजूरी भी सड़कों के लिए मिल चुकी है। उन्होंने विशेष तौर पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का आदमपुर को अनेक सौगातें देने के लिए आभार जताया। इस मौके पर उनके साथ अनेक नेता एवं कार्यकर्ता थे।
