ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

सरकार जहर मुक्त खेती पर कर रही फोकस : सांसद

नारनौल, 8 मई (हप्र) भिवानी-महेंद्रगढ़ के सांसद धर्मबीर सिंह ने कहा कि सरकार जहर मुक्त खेती पर जोर दे रही है। अधिकारी प्रगतिशील किसानों के खेतों की विजिट कराकर अन्य किसानों को भी प्रोत्साहित करें। सांसद आज पंचायत भवन में...
Advertisement

नारनौल, 8 मई (हप्र)

भिवानी-महेंद्रगढ़ के सांसद धर्मबीर सिंह ने कहा कि सरकार जहर मुक्त खेती पर जोर दे रही है। अधिकारी प्रगतिशील किसानों के खेतों की विजिट कराकर अन्य किसानों को भी प्रोत्साहित करें। सांसद आज पंचायत भवन में केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं की समीक्षा के लिए आयोजित दिशा की बैठक में अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रही केंद्र सरकार तथा नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में चल रही राज्य सरकार इस पर विशेष फोकस कर रही है। समग्र शिक्षा की समीक्षा करते हुए सांसद ने कहा कि सरकार ने अब नई शिक्षा नीति लागू की है। इस नीति का मकसद विद्यार्थियों को प्रैक्टिकल ज्ञान देना है। यह नीति युवाओं को रोजगार देने में सहायक होगी। इसके अलावा उन्होंने सरकारी स्कूलों की ढांचागत सुविधाओं के बारे में एक सप्ताह में रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की समीक्षा के दौरान उन्होंने बताया कि अब कोई भी पात्र नागरिक आवास प्लस ऐप पर खुद ही सर्वे कर सकता है। जिला के 1239 लोगों ने खुद का सर्वे किया है।

Advertisement

Advertisement