ट्रांसफर के नाम पर मानसिक उत्पीड़न कर रही सरकार : सतपाल सिंधु
कहा-सैकड़ों अध्यापक ऐसे स्कूलों में तैनात, जहां उनके विषय का एक भी छात्र नहीं
स्थानीय सेठ किरोड़ीमल राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में बुधवार को हरियाणा स्कूल लेक्चरर्स एसोसिएशन (हसला) की जिला स्तरीय आम बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता पूर्व जिला प्रधान अत्तर सिंह मलिक ने की तथा मुख्य वक्ता के रूप में राज्य हसला प्रधान सतपाल सिंधु उपस्थित रहे।
बैठक को संबोधित करते हुए सिंधु ने सरकार और शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली पर गहरा रोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि सरकार अपनी ड्रीम ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी पर ही बैकफुट पर आ गई है और पिछले तीन वर्षों से ट्रांसफर के नाम पर अध्यापकों का मानसिक उत्पीड़न कर रही है। उन्होंने बताया कि तीन साल से 20 हजार से अधिक अध्यापक-प्राध्यापक अस्थायी स्टेशनों पर कार्यरत हैं और सैकड़ों अध्यापक ऐसे विद्यालयों में तैनात हैं जहां उनके विषय का एक भी विद्यार्थी नहीं है। यह शिक्षा विभाग की नीतिगत विफलता और अकर्मण्यता का प्रतीक है। उन्होंने घोषणा की कि आंदोलन की शुरुआत जिला स्तर से होगी और आवश्यक हुआ तो राज्य स्तर पर व्यापक आंदोलन चलाया जाएगा। ऑनलाइन सीसीएल पोर्टल लिंक को विभाग द्वारा एक साल बीत जाने के बाद भी जारी नहीं किया गया है, जिससे भ्रष्टाचार की आशंका बढ़ती है। सिंधु ने ऑनलाइन डायरी सिस्टम और टैब सिस्टम दोनों का विरोध किया।
बैठक को जिला प्रधान महेन्द्र मान ने भी संबोधित किया और राज्य प्रधान को आश्वस्त किया कि भिवानी जिला संगठन राज्य संगठन की हर कॉल पर संघर्ष और आंदोलन के लिए सदैव तैयार है। इस अवसर पर राज्य कार्यकारिणी सदस्य हेमंत शर्मा, श्याम सुंदर सांगवान ने भी अपने विचार रखे। बैठक का संचालन जिला महासचिव डाॅ.राजीव वत्सने किया।