ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

सरकार युवाओं के कौशल विकास के लिए कृत संकल्प : गौरव गौतम

गुरुग्राम, 26 मई (हप्र) प्रदेश के युवा सशक्तीकरण, उद्यमिता एवं खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि सरकार युवाओं के कौशल विकास के लिए कृत संकल्प है और राज्य सरकार द्वारा संचालित सभी आईटीआई में विभिन्न प्रकार के कौशल...
Advertisement

गुरुग्राम, 26 मई (हप्र)

प्रदेश के युवा सशक्तीकरण, उद्यमिता एवं खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि सरकार युवाओं के कौशल विकास के लिए कृत संकल्प है और राज्य सरकार द्वारा संचालित सभी आईटीआई में विभिन्न प्रकार के कौशल विकास संबंधी कोर्स करवाकर युवाओं को रोजगार के लिए तैयार किया जा रहा है।

Advertisement

मंत्री गौरव गौतम ने राजकीय आईटीआई नूंह और सोहना में स्थापित विनिर्माण प्रौद्योगिकी प्रयोगशाला का वर्चुअली उद्घाटन किया। प्रत्येक लैब को बनाने में लगभग 50-50 लाख रुपये खर्च हुए हैं। उन्होंने कहा कि आईटीआई प्रशिक्षुओं के लिए ऐसी सुंदर प्रयोगशाला की उपलब्धता और गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण के प्रबंधन से क्षेत्र के युवा प्रशिक्षण लेकर भविष्य में आगे बढ़ेंगे। उन्होंने बताया कि इन प्रयोगशालाओं के माध्यम से आईटीआई प्रशिक्षुओं को एडिटिव मैन्यूफैक्चरिंग, सीएनसी प्रोग्रामिंग और सिमुलेशन का प्रशिक्षण मिलेगा। उन्होंने यह भी बताया कि आईटीआई प्रशिक्षुओं को कुशल विनिर्माण के लिए कैड और कैम के सॉफ्टवेयर का उपयोग करके डिजाइन कौशल विकसित करने का अवसर भी मिलेगा। इस अवसर पर निदेशालय से एडी टेक्निकल मनोज सैनी, आईटीआई नूंह प्रिंसिपल सुधीर उपस्थित रहे।

Advertisement