Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

पारदर्शी, जवाबदेह और संवेदनशील प्रशासन देने को सरकार प्रतिबद्ध : राव नरबीर सिंह

कष्ट निवारण समिति की बैठक में निपटाए 14 मामले
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
फरीदाबाद में सोमवार को बैठक को संबोधित करते राव नरबीर सिंह। साथ हैं विधायक मूलचंद शर्मा व अन्य अधिकारी। -हप्र
Advertisement

हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण सम्मेलन केन्द्रए सेक्टर-12 फरीदाबाद में आज जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता हरियाणा सरकार में उद्योग एवं वाणिज्य, पर्यावरण, वन एवं वन्यजीव, विदेशी सहकारिता, सैनिक एवं अर्धसैनिक कल्याण मंत्री राव नरबीर सिंह ने की। बैठक में मंत्री के समक्ष विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 17 परिवाद प्रस्तुत किए गए, जिनमें से 14 परिवादों का समाधान मौके पर ही कर दिया गया।

बैठक में मंत्री ने स्पष्ट कहा कि सरकार नागरिकों को पारदर्शी, जवाबदेह और संवेदनशील प्रशासन देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी परिवादों का समयबद्ध एवं प्राथमिकता के आधार पर निपटान सुनिश्चित किया जाए और समाधान इस प्रकार हो कि परिवादी को पूरी संतुष्टि मिले।

Advertisement

बैठक में विभिन्न विषयों से जुड़े परिवादों पर विस्तार से चर्चा की गई। निजी अस्पताल की लापरवाही से दिव्यांगता से जुड़ी एक शिकायत पर मंत्री ने निर्देश दिए कि यदि मेडिकल नेग्लिजेंस बोर्ड की रिपोर्ट से परिवादी संतुष्ट नहीं है, तो मामले की निष्पक्ष जांच पीजीआई रोहतक से कराई जाए और परिवादी को न्यायपूर्ण समाधान उपलब्ध कराया जाए। गांव झाड़सेंतली में इंडस्ट्रियल प्रदूषण की समस्या पर उन्होंने सख्ती दिखाते हुए अधिकारियों को एक सप्ताह में ठोस समाधान प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। बैठक में बल्लभगढ़ के विधायक मूलचंद शर्मा, बड़खल के विधायक धनेश अदलक्खा, एनआईटी विधायक सतीश फागना, महापौर प्रवीण जोशी, फरीदाबाद भाजपा जिलाध्यक्ष पंकज पूजन रामपाल, बल्लभगढ़ भाजपा जिलाध्यक्ष सोहन पाल सिंह, जिला परिषद चेयरमैन विजय लोहिया, पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता व अन्य उपस्थित रहे।

Advertisement
×