सरकार गुरुग्राम को स्वच्छ बनाने के लिए प्रतिबद्ध : विकास गुप्ता
हरियाणा सरकार गुरुग्राम शहर को स्वच्छ बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। शहरी स्थानीय निकाय विभाग के आयुक्त एवं सचिव विकास गुप्ता ने गुरुग्राम शहर को स्वच्छ बनाने के लिए एक उच्चस्तरीय बैठक ली। विधायक मुकेश शर्मा, मंडल आयुक्त आरसी बिढ़ान, डीसी अजय कुमार, नगर निगम के कमिश्नर प्रदीप दहिया व मेयर राजरानी मल्होत्रा सहित स्वच्छता के नोडल एचसीएस अधिकारी उपस्थित रहे। विकास गुप्ता ने बैठक में निर्देश दिए कि अगले तीन दिन में डोर-टू-डोर कचरा एकत्रित करने वाली गाड़ियों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए सभी एचसीएस अधिकारी अपने-अपने स्तर पर 10-10 गाड़ियों की व्यवस्था करें। इस कार्य में नगर निगम के पार्षदों का भी सहयोग लिया जाए। उन्होंने नगर निगम के आयुक्त को कहा कि इन गाड़ियों में जीपीएस नगर निगम अपने स्तर पर लगाए। मुख्य सड़कों, सेक्टर डिवाइडिंग रोड पूरी तरह से साफ-सुथरे हों तथा वहां पर खड़ी गार्बेज ट्रॉलियां हटाई जाए। कचरा वहीं पर ज्यादा डाला जाता है, जहां पर पहले से ही कचरा पड़ा हो। सभी सेकेंडरी कचरा कलेक्शन प्वाइंट से नियमित कचरा उठाया जाए। बैठक में शामिल विधायक मुकेश शर्मा से भी कचरा प्रबंधन को लेकर शहर के लोगों को जागरूक करने के लिए सहयोग मांगा। विधायक मुकेश शर्मा ने द्वारका एक्सप्रेस वे पर बजघेड़ा के समीप, वजीराबाद व सेक्टर-21 आदि स्थानों को लेकर बताया कि इन स्थानों पर गुरुग्राम के बाहर दिल्ली के प्रतिदिन कचरा डाला जा रहा है। गुरुग्राम मंडल के आयुक्त आर सी बिढ़ान ने भी सोमवार से नगर निगम के सभी अधिकारियों को फील्ड में उतरने के निर्देश दिए ताकि एक सप्ताह के भीतर शहर की व्यवस्था सुदृढ़ हो सके। नगर निगम के आयुक्त प्रदीप दहिया ने बताया कि नगर निगम द्वारा इंटेंसिव सैनिटेशन ड्राइव शुरू कर दी गई है। इसके तहत वार्ड वाइज कनिष्ठ अभियंताओं (जेई) की ड्यूटी लगाई गई है, जो फील्ड में मौजूद रहकर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराएंगे।