Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

गुरुग्राम को स्वच्छ, सुंदर और बेहतर शहर बनाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध : राजेश खुल्लर

मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर ने बुधवार को गुरुग्राम के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की और शहर के विकास, सफाई व्यवस्था व बुनियादी ढांचे को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
गुरुग्राम में बुधवार को मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजेश खुल्लर जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ विकास, सफाई, बुनियादी ढांचे जैसे मुद्दों पर विचार विमर्श करते हुए। -हप्र
Advertisement

मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर ने बुधवार को गुरुग्राम के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की और शहर के विकास, सफाई व्यवस्था व बुनियादी ढांचे को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के गुरुग्राम शहर को लेकर स्पष्ट निर्देश है कि गुरुग्राम को स्वच्छ, सुंदर और बेहतर शहर बनाने के लिए सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

मुख्य प्रधान सचिव का गुरुग्राम आगमन पर मंडल आयुक्त आरसी बिढ़ान, जीएमडीए के सीईओ श्यामल मिश्रा, डीसी अजय कुमार व सीपी विकास अरोड़ा ने स्वागत किया। खुल्लर ने कहा कि सभी एजेंसी सरकार की प्रतिबद्धता के अनुरूप धरातल पर परिणाम दिखाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि शहर की सड़कों पर कचरा, पॉलीथीन या मलबा बिल्कुल भी न दिखे और इसके लिए प्रभावी कार्य योजना लागू की जाए। साथ ही, कचरा जलाने वालों पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए पुलिस विभाग के माध्यम से भी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। बेसहारा पशुओं के मुद्दे पर भी उन्होंने संबंधित अधिकारियों को तुरंत और ठोस कदम उठाने को कहा। मुख्य प्रधान सचिव ने करीब दो घण्टे चली बैठक में गुरुग्राम के अब तक हुए कार्यों की विभागवार जानकारी ली।

Advertisement

नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त प्रदीप दहिया ने बताया कि संभावित जलभराव स्थलों की संख्या 153 है, जहां सुधार कार्य किए जा चुके हैं। बरसात के दौरान राहत पहुंचाने के लिए निगम ने एक विशेष कॉल सेंटर स्थापित किया है, जिसमें 15 ऑपरेटर तैनात रहते हैं और सूचना मिलने पर जल निकासी के संबंधित टीम मौके पर पहुंचती है।

सीवरेज समस्या समाधान के लिए निगम ने सीवरेज मॉनिटरिंग सेल का गठन किया है, जिसने 40 समस्याग्रस्त क्षेत्रों को चिन्हित किया है और इनके स्थायी समाधान की योजना तैयार है।

सफाई का नया टेंडर 18 को खुलेगा

सफाई व्यवस्था को लेकर निगमायुक्त ने बताया कि डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन का नया टेंडर 18 अगस्त को खोला जाएगा। फिलहाल 250 गाड़ियां डोर-टू-डोर कचरा एकत्रित कर रही हैं। बल्कि वेस्ट जनरेटर और सरकारी विभागों की कॉलोनियों में कचरा प्रबंधन व्यवस्था लागू करने पर जोर दिया गया है। सीएंडडी वेस्ट प्रबंधन के लिए बसई में प्लांट संचालित है, जबकि 400 टीपीडी क्षमता का एक और प्लांट स्थापित करने की योजना पर कार्य किया जा रहा है। साथ ही, 3 स्थानों पर सीएंडडी वेस्ट कलेक्शन सेंटर भी बनाए जाएंगे।

Advertisement
×