सरकार प्रत्येक वर्ग व हर क्षेत्र का समान विकास करवाने को प्रतिबद्ध : अरविंद शर्मा
नारनौल, 10 जुलाई (हप्र)
सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद कुमार शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में चल रही हरियाणा सरकार प्रत्येक वर्ग तथा हर क्षेत्र का समानुपातिक विकास करवाने को प्रतिबद्ध है। अरविंद शर्मा आज नारनौल के पंचायत भवन में जिला लोक संपर्क एवं जनपरिवेदना समिति की मासिक बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इससे पहले बैठक में पहले से निर्धारित 12 मामले सुनवाई के लिए रखे गए।
इस मौके पर सहकारिता मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में हरियाणा के समग्र विकास के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी दिन-रात कार्य कर रहे हैं। सरकार सेवा और सुशासन के मॉडल पर चल रही है।
जेलों में सुरक्षा के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि प्रदेश की सभी जेलों में अत्याधुनिक उपकरण लगाए गए हैं। परिंदा भी पर नहीं मार सकता। हरियाणा की जेल पूरी तरह से सुरक्षित है। इससे पहले सहकारिता मंत्री ने जनपरिवेना समिति की मासिक बैठक में समिति के नए सदस्यों का स्वागत किया। उन्होंने सभी से आह्वान किया कि वह अधिकारियों के साथ मिलकर और बेहतर तरीके से लोगों की सेवा करने का कार्य करें। हास्य कवि सुरेंद्र शर्मा की ओर से राजस्व रिकॉर्ड में हेराफेरी की शिकायत पर लता शर्मा ने अपनी बात रखी। इस पर सहकारिता मंत्री ने जांच कमेटी गठित करने के निर्देश दिए।
नारनौल के नसीबपुर व नूनी अव्वल में पेयजल की समस्या के संबंध में संजय कुमार की शिकायत पर अधिकारियों ने बताया कि नसीबपुर व नूनी अव्वल में पेयजल की समस्या का स्थाई समाधान के लिए शहर में अमृत 2.0 योजना के तहत लगभग 148 करोड़ रुपए की लागत से नए प्रोजेक्ट का एस्टीमेट तैयार किया जा रहा है। यह दोनों गांव अब नगर परिषद में शामिल हैं। इस पर सहकारिता मंत्री ने निर्देश दिए कि तब तक उन्हें अस्थाई रूप से टैंकरों के माध्यम से सप्लाई दी जाए। इस मौके पर उपायुक्त डॉ विवेक भारती, पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ, बीजेपी के जिला प्रधान यतेंद्र राव, जिला परिषद के अध्यक्ष डा. राकेश कुमार तथा नगर परिषद की चेयरपर्सन कमलेश सैनी के अलावा अन्य गणमान्य नागरिक भी मौजूद थे।