मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

उद्योगों की बेहतरी के लिए सरकार वचनबद्ध : नायब सैनी

प्रतिनिधिमंडल से बोले मुख्यमंत्री
गुरुग्राम में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को ज्ञापन देते प्रोग्रेसिव फेडरेशन ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री के प्रतिनिधि। -हप्र
Advertisement

गुरुग्राम, 25 जनवरी (हप्र)

भाजपा जिला कार्यालय में शुक्रवार देर रात आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री नायब सैनी ने प्रोग्रेसिव फेडरेशन ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री के प्रतिनिधिमंडल को संबोधित किया और कहा कि प्रदेश में औद्योगिक विकास को नयी दिशा और ऊर्जा प्रदान करने में हरियाणा सरकार वचनबद्ध है। बैठक में मुख्यमंत्री के साथ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडौली, जिला अध्यक्ष कमल यादव, एमसीजी कमिश्नर अशोक गर्ग व एमसीजी के चीफ इंजीनियर विशेष रूप से बैठक में शामिल रहे।

Advertisement

बैठक के दौरान प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे प्रोग्रेसिव फेडरेशन ऑफ़ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (पीएफटीआई) के चेयरमैन दीपक मैनी ने पिछली चर्चाओं में उठाए मुद्दों की प्रगति का वर्णन किया। संगठन की कोर टीम ने राज्य के औद्योगिक विकास में बाधा बन रही नई और महत्वपूर्ण चुनौतियों को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा और उन्हें एक ज्ञापन पत्र भी प्रस्तुत किया। दीपक मैनी ने ज्ञापन में लिखी सभी समस्याओं व सुझावों पर विस्तार से चर्चा की। पीएफटीआई के वाइस चेयरमैन डॉ. एसपी अग्रवाल ने औद्योगिक क्षेत्रों में सफाई, सीवरेज, और पार्कों के रखरखाव से संबंधित समस्याओं को उजागर किया और इन चुनौतियों के समाधान हेतु स्थानीय निकायों के साथ समन्वय और समयबद्ध क्रियान्वयन की आवश्यकता पर जोर दिया। हरीश घई ने औद्योगिक सुरक्षा को मजबूत करने और फ़ायर एनओसी प्रक्रिया को सरल बनाने का सुझाव दिया। डायरेक्टर डॉ. अंशुल ढींगरा ने राज्य में व्यापार और औद्योगिक प्रगति को गति देने के लिए पीएफटीआई द्वारा प्रस्तावित सहयोगात्मक मंच की रूपरेखा प्रस्तुत की। पीएफटीआई के निदेशक एडवोकेट आर. एल. शर्मा ने औद्योगिक शांति और औद्योगिक विकास पर सुझावों पर अपना पक्ष दिया। अंसल पायनियर इंडस्ट्रियल एरिया में सब-स्टेशन की स्थापना में हो रही देरी पर गहरी चिंता व्यक्त की। उन्होंने स्पष्ट किया कि बिजली की निर्बाध आपूर्ति के बिना औद्योगिक विकास अवरुद्ध हो सकता है, और इस मुद्दे पर त्वरित कार्यवाही की आवश्यकता है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सभी सुझावों को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को तुरंत आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए।

 

Advertisement
Show comments