Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

पहलगाम हमले, ऑपरेशन सिंदूर की सच्चाई बताने से डर रही सरकार : जेपी

पूर्व केंद्रीय मंत्री और हिसार से कांग्रेस सांसद जयप्रकाश ने कहा कि लोकसभा में सरकार पहलगाम आतंकी हमले और उसके बाद में ऑपरेशन सिंदूर पर विपक्ष के सवालों से डर कर भागी है। पिछले 11 साल में पहली बार विपक्ष...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
जींद में शुक्रवार को पत्रकारों से बात करते हिसार से कांग्रेस सांसद जयप्रकाश जेपी। -हप्र
Advertisement

पूर्व केंद्रीय मंत्री और हिसार से कांग्रेस सांसद जयप्रकाश ने कहा कि लोकसभा में सरकार पहलगाम आतंकी हमले और उसके बाद में ऑपरेशन सिंदूर पर विपक्ष के सवालों से डर कर भागी है। पिछले 11 साल में पहली बार विपक्ष ने राहुल गांधी के नेतृत्व में एकजुट होकर सरकार को अपनी ताकत का एहसास करवाया है। जयप्रकाश शुक्रवार को कांग्रेस नेता गंगा सिंह लाठर के आवास पर पत्रकारों से बात कर रहे थे। जेपी के साथ कांग्रेस के जिला प्रधान ऋषिपाल हैबतपुर, गंगा लाठर, दरिया सिंह दरियावाला, दिनेश डाहौला, सोनीपत के कांग्रेस सांसद सतपाल ब्रह्मचारी के प्रतिनिधि वजीर गांगोली भी थे। सांसद जयप्रकाश ने कहा कि केंद्र सरकार ने भारत की दुनिया में सबसे मजबूत विदेश नीति का बेड़ा गर्क कर दिया है। आज भारत के साथ कोई भी देश उसके समर्थन में खड़ा नहीं हुआ। आज भारत की स्थिति यह हो गई है कि अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध विराम करवाने की घोषणा करते हैं। लोकसभा में सरकार द्वारा पेश किए गए उस बिल की सांसद जयप्रकाश ने कड़ी आलोचना की, जिसमें यह प्रावधान किया गया है कि कोई प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री या मंत्री 30 दिन तक जेल में रहता है, तो उसकी कुर्सी चली जाएगी। यह बिल संविधान की मूल भावना के खिलाफ है। सरकार केवल उप राष्ट्रपति चुनाव में दो मुख्यमंत्रियों को डराने के लिए यह बिल लेकर आई है। इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला और जेजेपी नेता अजय चौटाला द्वारा कांग्रेस और पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा को बीजेपी का मददगार बताए जाने पर जेपी ने कहा कि पूरा हरियाणा जानता है कि भाजपा से चौटाला परिवार मिला हुआ है।

Advertisement
Advertisement
×