महंगाई के हिसाब से बुढ़ापा पेंशन बढ़ाती है सरकार : ओमप्रकाश धनखड़
जन्मदिन पर साधु-संतों व जनता से लिया आशीर्वाद
हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यन्त चौटाला द्वारा हाल ही में हरियाणा सरकार द्वारा 200 रुपए बढ़ाई गई सामाजिक पेंशन पर उठाए सवाल के जवाब में भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि सरकार हमेशा ही सामाजिक सुरक्षा पेंशन को महंगाई के हिसाब से बढ़ाती रही है। इस बार भी हरियाणा सरकार ने एेसा ही किया है।
धनखड़ ने दावा किया कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी भाजपा के राज में ही हुई है। धनखड़ पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा बृहस्पतिवार को उनके नए कार्यालय में मनाए गए जन्मदिन के मौके पर मीडिया के सवालों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार बुजुर्गों, महिलाओं और जरूरतमंद वर्गों के हितों के प्रति पूरी तरह संवेदनशील है।
इस मौके पर बादली हलके के अलावा अन्य क्षेत्रों से आए लोगों ने व विभिन्न खापों ने उनका जन्मदिन मनाया और उन्हें अपना अाशीर्वाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। धनखड़ को उनके जन्मदिन पर भाजपा नेता जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्रियों, प्रदेश प्रभारी सतीश पूनिया, प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी व मंत्रिमंडल के सहयोगितायों ने बधाई दी। वहीं प्रदेशभर से आये साधु-संतों ने भी उन्हें आशीर्वाद दिया।
