अत्याधुनिक संसाधनों से सुसज्जित होंगे सरकारी अस्पताल : आरती राव
दिवाली पर नारनौल नागरिक अस्पताल को मिली अत्याधुनिक कलर डॉपलर अल्ट्रासाउंड मशीन
महेंद्रगढ़ जिले के लोगों को इस दिवाली पर स्वास्थ्य क्षेत्र में एक बड़ी सौगात मिली है। राज्य की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव के प्रयासों से नारनौल नागरिक अस्पताल को करीब एक करोड़ रुपये की लागत से अत्याधुनिक कलर डॉपलर अल्ट्रासाउंड मशीन प्रदान की गई है। यह मशीन शीघ्र ही अस्पताल में कार्य करना शुरू कर देगी।
स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने कहा कि इस उन्नत तकनीक से लैस मशीन के जरिए अब जिले के नागरिकों को सटीक और गुणवत्तापूर्ण डायग्नोस्टिक सेवाएं मिल सकेंगी। उन्होंने कहा कि यह मशीन गर्भवती महिलाओं, हृदय रोगियों और अन्य जटिल बीमारियों के सटीक निदान में गेम चेंजर साबित होगी।
उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि प्रदेश के किसी भी नागरिक को इलाज के लिए बड़े शहरों की ओर न जाना पड़े। इसी उद्देश्य से प्रदेश के सभी जिलों के अस्पतालों में आधुनिक उपकरण और विशेषज्ञ चिकित्सकों की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है।
स्वास्थ्य मंत्री ने आश्वासन दिया कि आने वाले समय में भी हरियाणा के सरकारी अस्पतालों को अत्याधुनिक संसाधनों से सुसज्जित किया जाएगा, ताकि हर नागरिक को सुरक्षित, सुलभ और सस्ती स्वास्थ्य सुविधाएं उनके निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पर ही उपलब्ध हो सकें।