हर मोर्चे पर सरकार हुई नाकाम : दुष्यंत चौटाला
कहा- न मुआवजा, न एमएसपी, न उतरा खेतों से पानी, नायब सरकार की यही कहानी
हरियाणा के पूर्व उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने नारनौंद, हांसी हिसार, नलवा व उकलाना में कई सामाजिक कार्यक्रमों में शिरकत की। इस दौरान पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला किसानों से मिले।
उन्होंने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि आज प्रदेश में किसान अपनी फसल धान, मूंग बाजरा बेचने के लिए दर दर की ठोकरें खा रहें हैं। सरकार की नाकामी की वजह से मंडियों के अन्दर फसल खुले आसमान के नीचे पड़ी हैं। एमएसपी के नाम पर केवल झूठा दिखावा किया जा रहा है। अकेले करनाल जिले में 100 करोड़ से ऊपर का धान घोटाला सरकार की आखों के सामने हुआ है। इसके बावजूद सरकार मौन है। डीएपी और यूरिया के लिए किसानों को लाईनों में लगना पड़ रहा है।
जमीन की फर्द पोर्टल पर लगानी पड़ रही है।
कई बार तो किसानों को लाठियों से पीटा जाता है। आज किसान प्रदेश में असहाय महसूस कर रहा है। पिछले चार महीन से नलवा, आदमपुर हांसी के कई गावों में भरा हुआ बरसात का पानी अभी तक नहीं निकाला गया हैं। सरकार खेतों से पानी नहीं निकाल पाई है। किसान अपनी अगली फसल की बिजाई कैसे करेगा। प्रदेश में युवाओं को रोजगार नहीं है।
मदनहेड़ी गांव में रूस की फौज में तैनात सोनू श्योराण के निधन पर शोक जताने पहुंचे पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत ने कहा कि आज रोजगार न होने की वजह से युवा देश से पलायन कर रहे है, जो की चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि सरकार का फैलियर है। बरवाला रोड पिछले छह महीने पानी भरा हुआ है। प्रदेश में हर वर्ग सरकार की गलत नीतियों से परेशान हैं। किसान, व्यापारी व आमजन त्रस्त है। प्रदेश की जनता बदलाव चाहती है।

