एसएमओ की सीधी भर्ती के विरोध में सरकारी डॉक्टरों का प्रदर्शन
मंगलवार को जींद के सिविल अस्पताल में एचसीमएस एसोसिएशन की रोष बैठक जिला प्रधान डा. बिजेंद्र ढांडा की अध्यक्षता में हुई। बैठक को संबोधित करते हुए प्रधान डॉ. बिजेंद्र ढांडा ने कहा कि यदि एसएमओ की सीधी भर्ती की जाती है, तो वर्तमान में कार्यरत चिकित्सकों की पदोन्नति रुक जाएगी, जिससे उनका मनोबल गिरना स्वाभाविक है।
मंगलवार को काले बिल्ले लगा कर विरोध दर्ज करवाया
इस फैसले के विरोध में सभी चिकित्सकों ने मंगलवार को काले बिल्ले लगा कर काम करते हुए अपना विरोध दर्ज करवाया है। बुधवार को मांगों को लेकर सिविल सर्जन को ज्ञापन सौंपा जाएगा। जिला प्रधान ने चेताया कि यदि मुख्यालय ने एसएमओ की सीधी भर्ती प्रक्रिया पर रोक नहीं लगाई, तो एसोसिएशन ठोस कदम उठाने को मजबूर होगी, जिसकी जिम्मेवारी स्वास्थ्य विभाग की होगी।
डा. बिजेंद्र ढांडा ने कहा कि विभाग ने पहले भी इस तरह का निर्णय लिया था, लेकिन विरोध के बाद फैसला वापस ले लिया था। अब फिर से विभाग द्वारा एसएमओ की सीधी भर्ती करने का प्रयास किया जा रहा है। अगर एसएमओ की सीधी भर्ती होती है, तो सालों से जनता की सेवा कर रहे चिकित्सक पदोन्नति से वंचित रह जाएंगे।
उन्होंने कहा कि पूर्व स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने जब एसएमओ की सीधी भर्ती पर रोक लगा दी थी, तो अब इस निर्णय को लागू करने का कोई औचित्य नहीं बनता है। बैठक में डा. जितेंद्र, डा. संदीप ढांडा, डा. संदीप मलिक, डा. प्रवीण, डा. अजय, डा. रविंद्र मलिक, डा. प्रदीप, डा. प्रिया, डा. अनु, डा. रश्मि मौजूद रही।
