दिव्यांग खिलाड़ियों को सुविधाएं, अवसर उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध सरकार : आरती राव
फरीदाबाद में पैरा स्पोर्ट्स कार्यालय का उद्घाटन
पैरालंपिक भवन में बृहस्पतिवार को पैरा स्पोटर्स कार्यालय का भव्य उद्घाटन किया गया। पैरास्पोटर्स एसोसिएशन ऑफ हरियाणा की अध्यक्ष एवं स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने रिबन काटकर कार्यालय का शुभारंभ किया। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने अपने संबोधन में कहा कि हरियाणा सरकार दिव्यांग खिलाड़ियों को सर्वोत्तम सुविधाएं, मौके उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। यह पैरालंपिक भवन प्रदेश के दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए नई संभावनाओं का केंद्र बनेगा। पैरा स्पोटर्स हरियाणा की नई पहचान बनकर उभरेगा। वहीं पैरालंपिक कमेटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन सत्यनारायण ने कहा कि हरियाणा में पैरा स्पोटर्स को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में पैरालंपिक कमेटी ऑफ इंडिया एवं पैरा स्पोटर्स एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष राव इंदरजीत सिंह का विशेष योगदान रहा है। आज हरियाणा के पैरा खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं।
इन्हें किया सम्मानित
कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने पैरालंपियन एवं अर्जुन अवॉर्ड विजेता मनीष नरवाल, प्रणव सुरमा तथा अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी कंचन लखानी को सम्मानित किया। इसके साथ ही यूथ एशियन गेम्स दुबई-2025 के लिए चयनित प्रिंस पवार तथा हैदराबाद पैरा स्विमिंग प्रतियोगिता के पदक विजेता पवन शर्मा, रेवांश अदलखा, मिती चंद और विनय चौधरी को भी शॉल और मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया।
ये रहे मौजूद : एसोसिएशन महासचिव ज्योति कुमार छाबड़ा, राव राघवेंद्र, पवन अधाना, सुरेंद्र सिंह एथलेटिक्स वरिष्ठ कोच, धर्मेंद्र सिंह तथा फाउंडर सदस्य धर्मेंद्र सिंधवानी, पैरालंपिक कमेटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन सत्यनारायण, पीसीई के चेयरमैन अमरीक सिंह, राघवेंद्र, बीजेपी पलवल के जिला अध्यक्ष विपिन सिंह मौजूद रहे।

