गुरुग्राम को जाम-मुक्त और बेहतर बुनियादी ढांचा वाला शहर बनाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध : सीएम
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) की 15वीं बैठक सोमवार को पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में आयोजित हुई। बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार गुरुग्राम को जाम-मुक्त और सुगम यातायात वाला शहर बनाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
ट्रैफिक समस्या का स्थायी समाधान सरकार की प्राथमिकता में है और इसके लिए योजनाबद्ध तरीके से कदम उठाए जा रहे हैं। बैठक में केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, उद्योग मंत्री राव नरबीर सिंह, मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर (वीसी से), विधायक मुकेश शर्मा, बिमला चौधरी, तेजपाल तंवर तथा जीएमडीए के प्रधान सलाहकार डी.एस. ढेसी सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
इस मौके मुख्यमंत्री ने कहा कि मिलेनियम सिटी मेट्रो स्टेशन के आसपास ट्रैफिक जाम की समस्या से जल्द राहत मिलेगी। इसके लिए सेक्टर 27, 29, 43 और 44 को जोड़ने वाला अंडरपास बनाया जाएगा। उन्होंने परियोजना की डीपीआर शीघ्र तैयार करने के निर्देश दिए। यह अंडरपास दिल्ली-जयपुर हाईवे से लगते मार्गों पर भी यातायात सुगम बनाएगा।
बैठक में श्री शीतला माता मेडिकल कॉलेज के संचालन और प्रस्तावित नागरिक अस्पताल के निर्माण की प्रगति की समीक्षा की गई। निर्णय लिया गया कि मेडिकल कॉलेज को पीपीपी (पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप) मॉडल पर चलाने के लिए उच्च स्तरीय समिति गठित की जाएगी। मुख्यमंत्री ने नागरिक अस्पताल का निर्माण कार्य जल्द शुरू करने के निर्देश दिए।
प्राकृतिक नालों पर कब्जा करने वाले बिल्डरों के खिलाफ हो कार्रवाई : राव इंद्रजीत
केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने शहर में जलभराव और प्राकृतिक नालों पर बिल्डरों के अवैध कब्जों का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि कुछ बिल्डरों को पिछली सरकारों द्वारा नालों पर लाइसेंस तक दे दिए गए, जिनकी जांच जरूरी है। मुख्यमंत्री ने उनकी बात से सहमति जताते हुए जांच समिति गठन के आदेश दिए।
साथ ही, उन्होंने सरहोल बॉर्डर पर पर्यटन विभाग की जमीन पर आर्टिफिशियल लेक बनाने की स्वीकृति दी ताकि बरसाती पानी को संचित कर भूजल स्तर बढ़ाया जा सके। बैठक में ओल्ड गुरुग्राम के सिविल अस्पताल पर भी चर्चा हुई। अधिकारियों ने अस्पताल को 700 के बजाय 300 बेड का करने का प्रस्ताव दिया, लेकिन राव इंद्रजीत ने इसका विरोध किया।
उन्होंने कहा कि ओल्ड सिटी के लोगों के लिए बड़ा अस्पताल आवश्यक है। मुख्यमंत्री ने इस पर सहमति जताते हुए अस्पताल को 400 बेड का बनाने और टेंडर शीघ्र आमंत्रित करने के निर्देश दिए। इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने सेक्टर 67 सहित अन्य इलाकों में नए अस्पतालों की योजना तैयार करने के निर्देश भी दिए। राव इंद्रजीत ने अंतर्राज्यीय बस स्टैंड के निर्माण को तेजी से पूरा करने की मांग उठाई।
बैठक में बंधवाड़ी वेस्ट प्लांट का मुद्दा भी प्रमुखता से उठा। मुख्यमंत्री ने कहा कि इको ग्रीन कंपनी द्वारा शहरवासियों से किए गए वादे पूरे न करने पर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। केंद्रीय मंत्री ने कंपनी पर आपराधिक केस दर्ज करने की मांग की ताकि अन्य कंपनियों को भी सबक मिले। अंत में, राव इंद्रजीत ने साउथर्न पेरिफेरल रोड से वाटिका चौक व दिल्ली-जयपुर हाईवे तक सड़क निर्माण की मांग की। मुख्यमंत्री ने इस विषय पर वीरवार को चंडीगढ़ में विशेष बैठक बुलाने के निर्देश दिए।
