बरसाती जल निकासी पर सरकार व प्रशासन फेल : दुष्यंत
हरियाणा के पूर्व उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन को बरसाती जल निकासी के मुद्दे पर पूरी तरह फेल बताया है। उन्होंने कहा कि खेतों में पानी खड़ा रहने से जहां किसानों की फसलें बबार्द हो...
हरियाणा के पूर्व उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन को बरसाती जल निकासी के मुद्दे पर पूरी तरह फेल बताया है। उन्होंने कहा कि खेतों में पानी खड़ा रहने से जहां किसानों की फसलें बबार्द हो रही है वहीं शहरी क्षेत्रों में नागरिकों का घरों से बाहर निकलना ही दूभर हो गया है।
दुष्यंत चौटाला हिसार दौरे के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करके उनसे बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में जलभराव पूरी तरह से सरकार व प्रशासन की नाकामी को दर्शाता है। जल निकासी का समय पर स्थाई समाधान न किए जाने के कारण यह स्थिति पैदा हुई है। सरकार व प्रशासन ने दावे तो अनेक किए लेकिन वे दावे धरातल पर नहीं उतरे। हालत यह हो गई कि कई हजार एकड़ में किसानों की फसलें खराब हो रही है फिर भी जल निकासी को कोई पुख्ता व स्थाई प्रबंध अब तक नहीं किया जा रहा है। इसी तरह शहरी क्षेत्र में दो-तीन फुट तक पानी गलियों में खड़ा है, जिससे लोगों का घरों से निकलना ही दूभर हो गया है।