गौ माता, भगवान श्रीकृष्ण के प्रति श्रद्धा का पर्व है गोपाष्टमी : घनश्याम सर्राफ
स्थानीय महम रोड स्थित श्री गौशाला ट्रस्ट में गोपाष्टमी का पर्व हवन एवं गौपूजन के साथ मनाया गया।
इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विधायक घनश्याम सर्राफ ने शिरकत की तथा विशिष्ट अतिथि के तौर पर पशुपालन विभाग के उपमंडलाधिकारी डाॅ. राजेश जाखड़ पहुंचे। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी नंद किशोर अग्रवाल ने की तथा संयोजक कमल प्रसाद अग्रवाल रहे।
कार्यक्रम के दौरान गौशाला के सफाई कर्मचारियों को सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर विधायक घनश्याम सर्राफ व समाजसेवी नंदकिशोर अग्रवाल ने कहा कि गोपाष्टमी हिन्दू धर्म में गौ माता और भगवान श्रीकृष्ण के प्रति श्रद्धा का पर्व है। उन्होंने कहा कि हिंदू शास्त्रों के अनुसार, गाय के शरीर में 33 कोटि देवी-देवताओं का वास माना जाता है, इसीलिए गौमाता को अत्यंत पूज्य और सम्मानित स्थान प्राप्त है। मान्यता है कि इस दिन गाय की पूजा और सेवा करने से समस्त देवी-देवता प्रसन्न होते हैं। इस अवसर पर डाॅ. विजय सनसनवाल, मोहनलाल बलेसरा, धर्मपाल, कुसुम, रीतू, राजेंद्र, जोगेंद्र, धर्मबीर, राजकुमार, निखिल, राहुल, प्रदीप, सतबीर, धर्मचंद, सुनील यादव आदि गौभक्त मौजूद रहे।
 
 
             
            