बहालगढ़ चौक पर दुकानों के बाहर रखा सामान किया जब्त
सोनीपत, 8 जुलाई (हप्र)
ट्रैफिक पुलिस ने मंगलवार को बहालगढ़ चौक और आसपास के क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाए रखने और लोगों को जाम की समस्या से राहत दिलाने के उद्देश्य से चलाए गए विशेष अभियान के दौरान दुकानों के बाहर अवैध रूप से रखे सामान, सड़कों पर खड़ी रेहड़ियों और अवैध पार्किंग को हटाया गया। यह कार्रवाई पुलिस उपायुक्त ट्रैफिक एवं क्राइम नरेंद्र कादियान के दिशा-निर्देशानुसार की गई है। अभियान की निगरानी कार्यवाहक एसएचओ ट्रैफिक पुलिस एवं उपनिरीक्षक जोगिंद्र ने की। बहालगढ चौक पर भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे अधिकारियों की कार्रवाई से दुकानदारों और ठेला-रेहड़ी लगाने वालों में हड़कंप मच गया। कई दुकानदारों ने स्वयं ही निर्धारित सीमा से बाहर रखा सामान समेटना शुरू कर दिया। पुलिस ने दुकानदारों और लोगों को दोबारा अतिक्रमण न करने और सार्वजनिक मार्गों पर वाहन खड़े न करने की अपील की। साथ ही चेतावनी दी कि यदि दोबारा अतिक्रमण किया गया, तो सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस उपायुक्त ट्रैफिक ने कहा कि ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए ऐसे विशेष अभियान लगातार चलाए जा रहे हैं। दुकानदारों, व्यापारियों, वाहन चालकों और आटो चालकों से सहयोग की अपील की गई है। उन्होंने बताया कि भविष्य में बिना निर्धारित स्थानों पर वाहन पार्क करने वालों और सड़क किनारे अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।