मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

मणप्पुरम गोल्ड लोन की शाखा से 9.5 करोड़ के सोने की भी हुई लूट

बंदूक के बल पर लूट मामले में ऑडिट के बाद खुलासा मणप्पुरम गोल्ड लोन की शाखा से शनिवार शाम को डकैत केवल 9.30 लाख रुपये ही नहीं लूटकर ले गए थे बल्कि 9 करोड रुपये का साढ़े 8 किलोग्राम सोना...
Advertisement
बंदूक के बल पर लूट मामले में ऑडिट के बाद खुलासा

मणप्पुरम गोल्ड लोन की शाखा से शनिवार शाम को डकैत केवल 9.30 लाख रुपये ही नहीं लूटकर ले गए थे बल्कि 9 करोड रुपये का साढ़े 8 किलोग्राम सोना भी लूटकर ले गए थे। सोमवपार को बैंक की तरफ से बताया गया कि हमने दो दिन ऑडिट किया और पाया कि साढे आठ किलोग्राम सोने के जेवर गायब है। डकैती के बाद केरल स्थित मुख्य शाखा से अधिकारी गुरुग्राम पहुंचे और लूटे गए जेवरों का आकलन किया।

Advertisement

शाखा के असिस्टेंट मैनेजर कृष्णा के मुताबिक शनिवार को करीब 32 किलो सोने के जेवर लाॅकर में रखे हुए थे। यह शाखा 32 किलो जेवर ही रखने की क्षमता रखती है। जांच के दौरान पता चला कि यहां लाकर से बदमाश 323 पैकेट बैगों में भरकर ले गए। पुलिस आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है। जिस तरह से वारदात को अंजाम दिया गया, उससे यह साफ है कि वे पहले लूट की पूरी साजिश कर चुके थे।

शनिवार की शाम को शीतला माता रोड स्थित मणप्पुरम गोल्ड लोन शाखा में बदमाश ऑडिटर बनकर आए थे। उस समय शाखा में एक सिक्योरिटी गार्ड व दो कर्मचारी मौजूद थे। शाखा बंद होने का समय था। इससे पहले कि कर्मचारी कुछ समझ पाते, उन्होंने हथियार केे बल पर लूट शुरू कर दी। शाखा में प्रवेश के बाद उन्होंने कर्मचारियों को हथियार के बल पर बंधक बनाया।

बदमाशों द्वारा पिस्टल के बट के हमले में घायल हुए सुरक्षा गार्ड और अन्य कर्मचारियों ने बताया कि बोलचाल में बदमाशा हरियाणवी भाषा में बातचीत कर रहे थे। मणप्पुरम गोल्ड लोन शाखा के सेफ हाउस का दरवाजा 30 सेकंड से ज्यादा खुला रहता है तो अलार्म बज जाता है। ऐसा ही वारदात के दौरान हुआ। जब सेफ हाउस का दरवाजा 30 सेकंड से अधिक समय तक खुला रहा तो अपने आप ही अलार्म बज गया।

सिक्योरिटी गार्ड ने बताया कि यह अलार्म दिन या रात के समय भी अपने आप बजता रहता है। ऐसे में वारदात के दौरान जब अलार्म बजा तो आसपास दुकानों व कार्यालयों के लोगों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया और बदमाश डकैती की वारदात को अंजाम देकर आराम से भाग गए।

 

Advertisement