गोल्ड मेडलिस्ट शाह हुसैन बने ‘खेलो मेवात’ कार्यक्रम के ब्रांड एम्बेस्डर
अंतर्राष्ट्रीय यूथ कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप की वेटलिफ्टिंग प्रतिस्पर्धा के 88 किलोग्राम भार वर्ग में गोल्ड मेडल जीतकर देश-प्रदेश का नाम रोशन करने वाले जिला नूंह के गांव जहटाना, खंड पुन्हाना निवासी खिलाड़ी शाह हुसैन का उपायुक्त अखिल पिलानी व अतिरिक्त उपायुक्त प्रदीप सिंह मलिक ने कार्यालय में स्वागत किया और खेलो मेवात कार्यक्रम का ब्रांड एम्बेस्डर बनाने संंबंधी पत्र सौंपा। उपायुक्त ने कहा कि अहमदाबाद, गुजरात में आयोजित इस स्पर्धा में 40 देशों ने भाग लिया था, जिसमें खिलाड़ी शाह हुसैन ने कुल 267 किलोग्राम भार उठाकर स्वर्ण पदक जीत कर देश का नाम रोशन किया है, जोकि जिले के लिए भी गौरव की बात है। उन्होंने इस उपलब्धि के लिए खिलाड़ी शाह हुसैन, उनके कोच आबिद हुसैन, उसके माता-पिता तथा उसके साथ आए सभी ग्रामीणों को शुभकामनाएं दी और कहा कि खेलों में रूचि रखने वाले युवाओं को जिला प्रशासन हर संभव प्रोत्साहन दे रहा है। शाह हुसैन वर्तमान में 12वीं कक्षा में नॉन मेडिकल की पढ़ाई कर रहे हैं तथा राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल घासेड़ा में अध्ययनरत हैं। उनके पिता शाह नवाज खान भी नेशनल स्तर के वेटलिफ्टर रहे हैं।