गोहाना जिला बनेगा, पश्चिमी बाईपास भी बनाएंगे : बड़ौली
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली ने कहा कि गोहाना जिला बनेगा। जब भी हरियाणा में नये जिले बनेंगे उस सूची में गोहाना भी है। भाजपा सरकार गोहाना में पश्चिमी बाईपास बनाने के काम को जल्द पूरा करेगी। दो बार जमीन का सर्वे हो चुका है और जल्दी काम आगे बढ़ाया जाएगा। इस अवसर पर बड़ौली ने अप्रत्यक्ष रूप से बरोदा में आईएमटी बनने से इंकार कर दिया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली मंगलवार को गोहाना में भाजपा कार्यालय में जिला अध्यक्ष बिजेंद्र मलिक के साथ पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली ने कहा कि भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में 5 वर्षों में हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों में एक-एक आईएमटी बनाने का संकल्प लिया है। सोनीपत लोकसभा सीट पर खरखौदा में आईएमटी बन चुकी है। बड़ौली ने कहा कि भाजपा 17 सितंबर से दो अक्तूबर तक सेवा पखवाड़ा मनाएगी।
उन्होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस से शुरू होगा। पहले दिन रक्तदान शिविर के साथ प्रधानमंत्री के चित्र की प्रदर्शनी लगाई जाएगी और स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। इस मौके पर डॉ. धर्मवीर नांदल, महेंद्र चिड़ाना, जितेंद्र शर्मा, परमवीर सैनी, जगबीर जैन, शेर सिंह बेडवाल, डॉ. राममेहर राठी, राजू पटवा, प्रवीण खुराना, रजनी, संतराम वाल्मीकि मौजूद रहे।