सीएम के कार्यक्रम के लिए गोहाना रोड की बंद, लोग परेशान
जींद, 23 अप्रैल (हप्र)सीएम नायब सैनी के बृहस्पतिवार को जींद में साइक्लोथॉन रैली को झंडी दिखाने के लिए बुधवार को जींद आने का कार्यक्रम भले ही एक दिन के लिए स्थगित हो गया हो, मगर बुधवार को जींद के लोगों...
जींद में बुधवार को गोहाना रोड पर ट्रैफिक बंद कर दिए जाने से सफीदों रोड पर लगे जाम में फंसे वाहन। -हप्र
Advertisement
जींद, 23 अप्रैल (हप्र)सीएम नायब सैनी के बृहस्पतिवार को जींद में साइक्लोथॉन रैली को झंडी दिखाने के लिए बुधवार को जींद आने का कार्यक्रम भले ही एक दिन के लिए स्थगित हो गया हो, मगर बुधवार को जींद के लोगों के लिए बड़ी परेशानी की वजह बन गया। पुलिस प्रशासन ने पुराने बस अड्डे के पास जींद के सबसे वीवीआईपी और सबसे व्यस्त गोहाना रोड को दोनों तरफ से ट्रैफिक के लिए पूरी तरह बंद कर दिया। इसके कारण सफीदों रोड पर दिन भर जाम की स्थिति बनी रही। इसमें सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों और महिलाओं आदि को हुई। पहले बृहस्पतिवार को सीएम नायब सैनी का जींद में साइक्लोथॉन 2 को झंडी दिखाने के लिए आने का कार्यक्रम था, जिसे अब एक दिन के लिए स्थगित कर दिया गया है। सीएम शुक्रवार को जींद आएंगे।
लाल बत्ती पर सीएम के कार्यक्रम के लिए स्टेज आदि बनाने की खातिर बुधवार को ही जींद के पुलिस प्रशासन ने गोहाना रोड पर ट्रैफिक पुराने बस अड्डे के पास बंद कर दिया। पुराने बस स्टैंड के वर्कशॉप रोड के पास सड़क को दोनों तरफ बैरिकेड लगाकर बंद कर दिया गया।
Advertisement
इसी तरह गांधीनगर कॉलोनी के पास भी सड़क को दोनों तरफ बैरिकेड लगाकर वाहनों के लिए बंद कर दिया गया। इससे ट्रैफिक को सफीदों रोड पर डाइवर्ट करना पड़ा और यही लोगों की परेशानी का सबसे बड़ा कारण बन गया। शहर की शिव कॉलोनी से लेकर सफीदों रोड पर दिनभर बुधवार को जाम की स्थिति रही।
Advertisement