मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Gohana News-मकान की नीलामी से आहत दुकानदार ने की आत्महत्या

बैंक के ब्रांच मैनेजर समेत दो पर केस दर्ज
Advertisement
गोहाना (सोनीपत), 8 मार्च (हप्र)उत्तम नगर में खाद-बीज दुकानदार ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने उनके पास से सुसाइड नोट बरामद किया है। बताया जा रहा है कि दुकानदार ने बैंक से लोन लिया था, जिसे समय पर नहीं चुका पाया। इसके बाद बैंक ने बोली लगाकर उनके घर की नीलामी कर दी थी। परिजनों का आरोप है कि बैंक मैनेजर ने गलत तरीके से नीलामी कर घर को बेच दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

उत्तम नगर निवासी गौरव ने शहर थाना पुलिस को बताया कि उनके पिता ओम सिंह ने जींद रोड पर चौहान खाद बीज भंडार खोल रखा था। पिता की दुकानदारी काफी अच्छी चल रही थी।

Advertisement

उनके पिता ने कैनरा बैंक की गोहाना शाखा से 16 लाख रुपये का लोन लिया था। बाद में उनके काम को देखकर लोन की लिमिट को बढ़ाकर 24 लाख रुपये कर दिया गया था। उनके पिता सही तरीके से बैंक से लेन-देन कर रहे थे। एक दिन बैंक मैनेजर उनकी दुकान पर आए थे और कहने लगे कि तुम्हारी दुकान चालू नहीं है, जबकि दुकान चालू थी। उनके पिता बैंक के करीब 9 लाख रुपये चुकता कर चुके थे।

उसके बावजूद बैंक की तरफ से कार्रवाई कर उनके घर की 27 लाख रुपये में नीलामी कर दी गई। बेटे का आरोप है कि उनके घर की कीमत करीब 50 लाख रुपये है। बैंक के मैनेजर बिजेंद्र शर्मा और पानीपत के पुनीत जैन ने उनके पिता को परेशान किया। उनसे तंग आकर उनके पिता ने जहर खा लिया जिससे उनकी हालत बिगड़ गई।

परिजन उन्हें लेकर बीपीएस राजकीय महिला मेडिकल कॉलेज, खानपुर के अस्पताल में पहुंचे। वहां चिकित्सक ने उनको मृत घोषित कर दिया।

गौरव की शिकायत पर बैंक मैनेजर बिजेंद्र शर्मा और पुनीत जैन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया।

सुसाइड नोट में 2 लोगों को बताया मौत का जिम्मेवार

मृतक के पास मिले सुसाइड नोट में उन्होंने लिखा कि मेरी मौत का जिम्मेदार बिजेंद्र, बैंक मैनेजर केनरा बैंक गोहाना है। इसमें कुछ लोगों के साथ षड्यंत्र कर मेरा मकान लूट लिया।

साथ ही अन्य व्यक्ति का नाम लिखकर लिखा है कि उसने साढ़े तीन लाख अमुक व्यक्ति को उधार दिए हुए हैं, इससे ले लेना।

 

दुकानदार के जहर खाकर जान देने के मामले में शिकायत मिली थी। जिसमें मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले में जितने तथ्य सामने आएंगे उनकी जांच कर ठोस कार्रवाई की जाएगी।

-ऋषिकांत, एसीपी गोहाना

 

Advertisement

Related News

Show comments