लोक कलाकारों को पेंशन देना नायब सरकार का नायाब तोहफा : संजय भसीन
प्रदेश में लोक कलाकारों के लिए प्रदेश सरकार ने एक अहम फैसला लिया है, जिसमें पंडित लख्मीचंद कलाकार सामाजिक सम्मान योजना के अंतर्गत प्रदेश के 60 वर्ष की आयु पूरी करने वाले कलाकारों को पेंशन लागू करने का निर्णय लिया गया है। हरियाणा कला परिषद के पूर्व निदेशक एवं वरिष्ठ रंगकर्मी संजय भसीन ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी तथा तत्कालीन मुख्यमंत्री एवं भारत सरकार में कैबिनेट मंत्री मनोहर लाल का धन्यवाद किया। हरियाणा कला परिषद के निदेशक के पद पर रहे भसीन ने बताया कि वर्ष 2021 में कोरोना महामारी के दौरान हरियाणा कला परिषद द्वारा बैसाखी उत्सव का आयोजन किया गया था, जिसमें तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे। उस दौरान पत्र के माध्यम से संजय भसीन ने मनोहर लाल को कलाकारों की समस्याओं से अवगत करवाया था। जिसमें कलाकारों की आजीविका हेतु मासिक पेंशन शुरू करने का भी प्रस्ताव था। भसीन ने बताया कि वर्तमान में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने इस प्रस्ताव को पूरा करते हुए मनोहर लाल खट्टर के जन्मदिन पर प्रदेश के कलाकारों को नायाब तोहफा दिया है।