विकास कार्यों को गति देना प्राथमिकता : मूलचंद शर्मा
मूलचंद शर्मा ने कहा कि यह इमारत सामाजिक कार्यक्रमों, बहन-बेटियों की शादियों, धार्मिक आयोजनों और सुख-दुख के अवसरों पर लोगों के काम आएगी। उन्होंने कहा कि बल्लभगढ़ क्षेत्र में विकास कार्यों को गति देना उनकी प्राथमिकता है और इस प्रकार के सार्वजनिक भवन समाज को एकजुटता और सुविधा प्रदान करते हैं। उनका कहना था की आर्य नगर की मुख्य रोड में सीवर डल चुकी हैए सडक़ का कार्य भी जल्द शुरू होगा, जिसका शिलान्यास किया जा चुका है। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष संजय जांगिड़, भाजपा नेता टिपरचंद शर्मा, स्वराज भाटी, पारस जैन, सीएम एमिनेंट सदस्य राहुल गोयल, बुद्धा सैनी, नरवीर रावत, सुषमा यादव, सीएम विंडो एमिनेंट सदस्य संगीता नेगी, रामकिशन शर्मा, सत्यनारायण, राजबाला, ओमप्रकाश शास्त्री, पवन कुमार, शिवप्रसाद गौड़, पूर्व पार्षद हरप्रसाद गौड़, मनोज सिसोदिया, सतवीर शर्मा, सुनील शास्त्री, योगेंद्र शर्मा सरपंच, शिवानी दीक्षित, मेहरचंद, सीएम विंडो एमिनेंट सदस्य अरुण द्विवेदी, भूदेव, पुष्पा शर्मा उपस्थित रहीं।
