मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

लोगों को आंखों की रोशनी देना बड़ा पुण्य : सोमबीर घसौला

गांव जेवली के पशु अस्पताल में रविवार को निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ माइनिंग क्रशर एसोसिएशन प्रदेश अध्यक्ष सोमबीर घसौला ने किया। सोमबीर घसौला ने कहा कि अभी भी ग्रामीण तबके में स्वास्थ्य सेवाएं नहीं...
चरखीदादरी के गांव जेवली में रविवार को नेत्र जांच शिविर का शुभारंभ करते क्रशर एसोसिएशन के प्रधान सोमबीर घसौला। -हप्र
Advertisement

गांव जेवली के पशु अस्पताल में रविवार को निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ माइनिंग क्रशर एसोसिएशन प्रदेश अध्यक्ष सोमबीर घसौला ने किया। सोमबीर घसौला ने कहा कि अभी भी ग्रामीण तबके में स्वास्थ्य सेवाएं नहीं पहुंची है। इस कारण काफी लोग अपना उपचार नहीं करवा पाते। ऐसे लोगों को आंखों की रोशनी देना बड़ा पुण्य का कार्य है। शिविर में गुरुग्राम से इंदिरा गांधी आइ अस्पताल की टीम के समक्ष 725 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया। जांच में 73 लोगों की आंखों में मोतियाबिंद पाया गया। उन्हें आपरेशन के लिए सोमबीर घसौला ने अपने निजी वाहन से गुरुग्राम भेजा। इसके अलावा करीब 327 लोगों की नजरें कमजोर थी। उन्हें मौके पर ही चश्मे वितरित किए गए।

Advertisement
Advertisement