शादी का दबाव बना रही थी प्रेमिका, गला दबा कर मार डाला
शादी का दबाव बना रही युवती को उसके प्रेमी ने होटल में बुलाकर गला दबा कर मौत के घाट उतार दिया। आरोपी ऑनलाइन कपड़े बेचने का काम करता है, जबकि मृतक युवती एक निजी बैंक में इंश्योरेंस एडवाइजर थी। क्राइम ब्रांच डीएलएफ ने आरोपी को दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। जहां से आरोपी को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। जानकारी के अनुसार 25 जुलाई को थाना सेक्टर-31 के आईपी कालोनी स्थित एक होटल में 33 वर्षीय युवती शिब्बा का शव मिला था। मृतका दिल्ली के बदरपुर के मोहन बाबा नगर की गली नंबर चार की रहने वाली थी। मृतका शिब्बा, बाटा रोड स्थित निजी बैंक में इंश्योरेंस एडवाइजर के पद पर कार्यरत थी। वह अपने प्रेमी दीपक के साथ होटल आई थी। जहां पर उसके प्रेमी ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और फरार हो गया।
मृतका की मां रजिया ने बताया कि 24 जुलाई को सुबह शिब्बा आफिस के लिए निकली थी। दोपहर में मां को फोन कर खाने के बारे में पूछा। लेकिन रात आठ बजे तक घर नहीं लौटी तो परिजनों को परेशानी हुई। परिजन शिब्बा को पूरी रात कॉल मिलाते रहेए लेकिन उसका फोन नहीं उठा। शुक्रवार की दोपहर परिजन पुलिस में शिकायत देने के लिए फरीदाबाद के लिए निकल पड़े। तभी सेक्टर-31 थाना पुलिस ने उनको शिब्बा के मृत होने की सूचना दी। सेक्टर 31 थाना पुलिस ने मां की शिकायत पर मामला दर्ज लिया और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने बताया कि मृतका के गले पर कुछ निशाने मिले हैं। जिससे आशंका है कि गला दबाकर हत्या हत्या की गई। मामले की जांच को क्राइम ब्रांच डीएलएफ को सौंप दिया गया। जिसके बाद क्राइम ब्रांच डीएलएफ ने आरोपी दीपक का मोबाइल नंबर ट्रेस कर उसकी लोकेशन निकाली और दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की जांच में पता चला कि मृतका शिब्बा और आरोपी दीपक दोनों ही एक मोहल्ले के रहने वाले है और दोनों का घर आसपास ही हैं। करीब 10 साल से शिब्बा और दीपक एक दूसरे को जानते हैं।