Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

गुरुग्राम में विकास कार्यों की सौगात, मंत्री राव नरबीर सिंह ने रखी नींव

सीवर लाइन, जल पाइपलाइन, सड़क निर्माण और बूस्टिंग स्टेशन कार्यों का शिलान्यास
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

गुरुग्राम, 02 जुलाई (हप्र)

उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने बुधवार को नगर निगम द्वारा प्रस्तावित विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास किया। मुल्लाहेड़ा और डूंडाहेड़ा में सीवर लाइन बिछाने के कार्य की आधारशिला रखी गई। इसके बाद सेक्टर-21, 22 और 23 में स्थित बूस्टिंग स्टेशनों पर पानी की अतिरिक्त मोटर लगाने के कार्य का शिलान्यास किया गया।

Advertisement

साथ ही सेक्टर-21 में सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास और जल पाइपलाइन बिछाने का कार्य भी प्रारंभ किया गया। राव नरबीर सिंह ने कार्टरपुरी गांव में ट्यूबवेल नंबर-03 के पास स्थित बड़ी चौपाल के अतिरिक्त तल के निर्माण और नवीनीकरण कार्य की भी आधारशिला रखी गई। इस मौके पर उन्होंने बताया कि गुरुग्राम में पॉलिथीन मुक्त पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया गया है।

राज्य में 90 प्रतिशत सीवर लाइनों के चोक होने का कारण पॉलिथीन है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह अभियान तभी सफल होगा, जब आमजन इसे जन आंदोलन के रूप में अपनाएंगे।साथ ही उन्होंने “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान को अपनाने की अपील की। कार्यक्रम में पार्षद राकेश यादव, सेक्टर 22 आरडब्ल्यूए के प्रधान प्रमोद यादव, सेक्टर 22 मार्केट एसोसिएशन के प्रधान राकेश मलिक, सेक्टर 21 आरडब्ल्यूए के प्रधान प्रकाश लांबा, सेक्टर 22 बी आरडब्ल्यूए के सक्रिय सदस्य रणबीर सिंह तथा सेक्टर 22 बी के सामाजिक कार्यकर्ता सुबे सिंह यादव उपस्थित रहे। गुरुग्राम की मेयर राजरानी मल्होत्रा का नाम तो शिलान्यास पथ पर लिखा था लेकिन वह इस बार भी मौके पर मौजूद नहीं थी।

Advertisement
×